कोरोना से अनाथ हुए बच्चों को कलेक्टर ने उपहार देकर किया जयपुर के लिए विदा, मुख्यमंत्री के साथ मनाई दिवाली

 


 भीलवाड़ा(हलचल)।प्रदेश में  कोरोना के कारण अनाथ हुए भीलवाड़ा के पांच बच्चों सहित प्रदेश के 200 बच्चों के साथ सीएम अशोक गहलोत ने दिवाली मनाएं कर खुशियां बाटी।

  भीलवाड़ा से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ दिवाली मनाने दौलतगढ़ से मानसी राका,दक्ष रांका,  सहाड़ा से साहिबा, जानिया व हसीब को जिला कलेक्टर आशीष मोदी जयपुर के लिए रवाना किया है इस मौके पर मुख्य स्थान स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मुस्ताक खान भी मौजूद थे इन बच्चों को जयपुर ले जाने और लाने की व्यवस्था भी प्रशासन द्वारा की गई है इस मौके पर जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने बच्चों को दीपावली की खुशियां बांटते हुए उन्हें उपहार भी भेंट किया  उपहार पाकर बच्चे खुशी से झूम उठे


 

सीएम गहलोत ने ट्वीट करते हुए कहा कि, ” कोविड के कारण हमारे प्रदेश के कई युगल (पति-पत्नी) दुनिया को अलविदा कह गए। उन सभी के बच्चों का ख्याल रखना राज्य सरकार की नैतिक जिम्मेदारी है। कल 21 अक्टूबर को हमारे सभी बच्चे मुख्यमंत्री आवास पर हमारे साथ दिवाली मनाने आ रहे हैं। मुझे इन सभी बच्चों से मिलकर दिवाली मनाने का बेसब्री से इंतजार है।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता शासन सचिव डॉ समित शर्मा ने बताया कि गहलोत कोरोना के कारण अनाथ हुए 231 बच्चों के साथ लंच करेंगे और बच्चों को एक गिफ्ट हैम्पर (जिसमें मिठाईयां, पटाखें, एवं स्टेशनरी आदि) भी दिया जाएगा।

बताया जाता है कि सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग की ओर से तमाम जिलों के कलेक्टर्स को पहले ही इस बारे में निर्देश दिए गए थे कि वो अपने-अपने जिलों में अनाथ हुए बच्चों को मुख्यमंत्री के साथ दिवाली कार्यक्रम में शरीक होने के लिए आमंत्रित करें, इसके साथ ही बच्चों के केयरटेकर को भी दिवाली कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

देवा गुर्जर की गैंगवार में हत्या, विरोध में रोडवेज बस में लगाई आग !

देवा गुर्जर हत्या का मुख्य आरोपी दुर्गा गुर्जर गिरफ्तार 3 साथी भी पकड़े गए

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

छोटे भाई की पत्नी के साथ होटल में रंगरलियां मना रहा था पुलिसकर्मी, सिपाही पत्नी ने पकड़ा और कर दी धुनाई

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

पुष्पवर्षा के लिए जयपुर से हेलीकॉप्टर रवाना

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत