पुलिस शहीद दिवस पर जवानों को श्रद्धांजलि, वाहन रैली और रक्तदान शिविर आयोजित

 


 भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल। 
 जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू व अन्य अधिकारियों ने शुक्रवार को  पैरामिल्ट्री ें और पुलिस के अमर शहीदों की याद में पुलिस लाइन में शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। यहां उल्लेखनीय है कि 63 वर्ष पूर्व अक्टूबर 1959 में लद्दाख के दुर्गम क्षेत्रों में भारतीय पुलिस के जवानों ने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे। इन वीरों के बलिदान को याद करने व उनसे प्रेरणा ग्रहण करने के मकसद से देश के हर पुलिस संगठन एवं संस्थान में पुलिस शहीद दिवस मनाया जाता है।
भीलवाड़ा पुलिस लाइन ग्राउंड में शुक्रवार को शहीद दिवस पर जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने परेड की सलामी ली।  उन्होंने कर्तव्य पालन करते हुए प्राणों की आहुति देने वाले भीलवाड़ा के रायला थाने के शहीद पुलिसकर्मी इशाक मोहम्मद कायमखानी के साथ ही एक सितम्बर 2021 से 31 अगस्त 2022 तक शहीद हुए देश के सभी राज्यों, केंद्रशासित प्रदेश एवं अद्र्धसैनिक बलों के कर्मियों के नाम का स्मरण किया।   इन शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित कर पुष्पांजलि दी गई। शोक परेड की गई। अंत में ब्लंैक कार्टिज से हवाई फायर कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पुलिस विभाग से रिटायर्ड कर्मचारियां ने माल्यापर्ण किया। शहीदों की याद में पुलिस लाइन ग्राउंड में पौधारोपण किया गया। इससे पूर्व पुलिस लाइन से एएसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी के नेतृत्व में वाहन रैली का आयोजन किया गया। इसमें सीओ सिटी नरेंद्र दायमा, डीएसपी सदर रामचंद्र चौधरी, राहुल जोशी, डीएसपी नारायण सिंह, पुलिस अधिकारी व जवान शामिल हुये। रैली पुलिस लाइन से रवाना हुई जो शहर के विभिन्न मार्गों से होकर पुन: पुलिस लाइन पहुंची। पुलिस लाइन में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर,  क्विज, निंबध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में पुलिसकर्मियों के बच्चों ने भाग लिया। इस मौके पर एएसपी मैत्रेयी, डीएसपी, शहर के थाना प्रभारी व आरआई रामसुख गुर्जर व जवान मौजूद रहे।   
 
 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज