आरोग्य सप्ताह के दूसरे दिन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बनकाखेड़ा में स्वास्थ्य पर चर्चा की
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- निकटवर्ती बनकाखेड़ा गांव में राजकीय आयुर्वेद औषधालय आयुष हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. मुकेश वैष्णव के द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बनकाखेड़ा में सभी छात्र छात्राओं से स्वयं के स्वास्थ्य को कैसे बनाये रखे, इस पर चर्चा की गई | इस चर्चा के दौरान सभी छात्र-छात्राओं को दिनचर्या, ऋतुचर्या, आहार के बारे में, मौसमी बीमारियों के बारे में तथा इनसे हम किस तरह से बचें इसके बारे में बताया गया | इस उपलक्ष पर लगभग 320 बच्चों ने भाग लिया | इस कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य जोगेंद्र सिंह चौहान के द्वारा की गई | इस दौरान समस्त स्टाफ अनिल ओझा, सुधाकर लड्ढा, ममता तवर, शान्ता त्रिपाठी, जय श्री नागोरी, प्रभा, दिनेश शर्मा, किशनलाल छिपा और योग प्रशिक्षक इमरान और सुमन उपस्थित रहे || | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें