शिवराज बैरवा को युवा संगठन का जिलाध्यक्ष बनाया
भीलवाड़ा - राष्ट्रीय बैरवा युवा संगठन राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष हरीश बैरवा ने बुधवार को दीपावली मिलन समारोह का आयोजन करते हुए शिवराज बैरवा सालरा को युवा संगठन भीलवाड़ा का जिलाध्यक्ष बनाया। सामाजिक कार्यकर्ता पवन बैरवा ने बताया कि युवा संगठन ने दीपावली मिलन समारोह का आयोजन भीलवाड़ा में किया और संगठनात्मक चर्चा हुई जिसमें संगठन के संरक्षक एडवोकेट आनंद कुमार बैरवा (पूर्व सरपंच नेवरियां) सरंक्षक प्रहलाद जटिया (पूर्व प्रधान निंबाहेड़ा), ओम प्रकाश जटिया पंचायत समिति सदस्य चितौड़गढ़ ने अपने विचार व्यक्त करते हुए संगठन को मजबूत बनाने पर जोर दिया। संगठन के सरंक्षक आनंद कुमार बैरवा ने बताया कि समाज के युवाओं को राजनीति क्षैत्र में भी आगे आना चाहिए, बालिका शिक्षा पर जोर देना तथा मृत्युभोज, गंगोज व आदि विशाल भोज पर अंकुश लगाना, समाज में व्याप्त बुराईयों को दूर करें व प्रगतिशील बातों की ओर ध्यान देकर समाज उत्थान हेतु उन्हें क्रियान्वित करें तभी हमारे समाज की उन्नति सम्भव है। प्रहलाद जटिया ने अपने विचारो में बताया की बाल विवाह पर रोक लगे तथा जब लड़के-लड़की (विवाह उम्र 18 ओर 21) युवा हो जायें तथा घर गृहस्थी का भार संभालने योग्य हो जायें तभी उनका विवाह करना चाहिये एवं सामाजिक उन्नति हेतु प्रत्येक को शिक्षित होना अति आवश्यक बताया। ओम प्रकाश जटिया ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि जिले में समाज का छात्रावास निर्माण हो, समाज में युवाओं को राजनीति क्षैत्र में आगे आना, शिक्षा को बढ़ावा देना। प्रदेश अध्यक्ष हरीश बैरवा ने संगठन को मजबूत बनाने व समाज में शिक्षा का प्रचार प्रसार हो और कोई भी युवा बेरोजगार नहीं रहे तथा समाज में फैल रही कुरीतियों को मिटाने पर जोर दिया संगठन के पदाधिकारियों ने शिवराज बैरवा को प्रमाण पत्र और साफा, माला पहनाकर जिलाध्यक्ष बनने पर स्वागत अभिनंदन किया। हरीश बैरवा ने नवनिर्वाचत जिला अध्यक्ष शिवराज बैरवा को जल्द जिला कार्यकारणी की घोषणा करने का आहवान किया। इस मौके पर अनिल बैरवा, चंद्रप्रकाश बैरवा, पप्पू लाल बैरवा, प्रकाश बैरवा, भीमराज बैरवा, श्याम लाल बैरवा, पीरु बैरवा, सिद्धार्थ बैरवा, दिव्यांशु बैरवा अन्य समाज के युवा उपस्थित थे। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें