बदनौर- मां ने जन्म देकर नवजात को झाडिय़ों में फेंका, शिशु ने कड़ाके की ठंड से जीती जिंदगी की जंग

 


 भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल।   

जिले के बदनौर थाना क्षेत्र में बुधवार को मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई। एक मां ने अपने नवजात शिशु को जन्म देने के कुछ समय बाद ही झाडिय़ों में फेंक दिया। शिशु ठंड को हराकर जीवित रहा।  सुबह आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे उपचार के लिए बदनौर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत सामान्य बताते हुये जिला अस्पताल भिजवा दिया। 
 डॉक्टर का कहना था कि इतनी ठंड में खुले में बच्चे का जीवित मिलना किसी चमत्कार से कम नहीं है। उधर, नवजात के इस तरह मिलने पर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। पुलिस ने अज्ञात महिला के खिलाफ  मुकदमा दर्ज करने की तैयारी शुरु कर दी। 
 पुलिस के अनुसार बदनौर थाना क्षेत्र के संग्रामगढ़ गांव के बाहर कच्चे रास्ते पर बुधवार सुबह झाडिय़ों से  लोगों को बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी।  मौके पर पहुंचे लोग वहां नवजात शिशु को देख सन्न रह गए। कुछ ही देर में मौके पर भीड़ जुट गई।  लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। छोटूलाल सहित अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंची और नवजात को कपड़े में लपेटकर बदनौर अस्पताल ले गए।
डॉक्टर्स ने पुलिस को बताया कि नवजात बालक परिपक्व है। उसका जन्म कुछ ही घंटे पूर्व हुआ है। जन्म के बाद अज्ञात महिला ने नवजात को सर्द रात में मरने के लिए खुले आसमान तले झाडिय़ों में असुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया है। उधर, बदनौर के डॉक्टर्स ने शिशु को स्वास्थ्य परिक्षण के बाद जिला अस्पताल भिजवा दिया। नवजात की हालत ठीक बताई गई है। उधर, पुलिस प्रारंभिक तौर पर अवैध संबंध से जुड़ा मामला होना मान रही है।  यह भी माना जा रहा है कि रात में किसी समय नवजात को यहां फेंका गया होगा। रात में कड़ाके की ठंड में खुले आसमान में पड़े रहने के बाद शिशु के स्वस्थ होने पर भी लोग हैरानी जता रहे हैं। पुलिस अब अज्ञात महिला के खिलाफ   मामला दर्ज करने की तैयारी कर रही है। 
  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज