लेन-देन के चलते पहले बेटे को किया जान देने के लिए मजबूर, अब पिता को दिखा रहा है मुकदमे का भय, केस दर्ज

 भीलवाड़ा बीएचएन। लेन-देन के चलते रकम की बराबर अदायगी बराबर करने के बावजूद एक युवक को मानसिक रुप से परेशान कर खुदकुशी के लिए मजबूर कर दिया। युवक के खुदकुशी करने के बाद अब रकम प्राप्त करने के लिए उसके पिता को आरोपित मुकदमे का भय दिखा रहा है। पीडि़त ने न्यायालय के इस्तगासे से मांडलगढ़ थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। 
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मांडलगढ़ निवासी महावीरप्रसाद वैष्णव ने विनोद कुमार के खिलाफ  अपराध धारा 420, 406, 467, 468, 471, 306 के तहत परिवाद पेश किया। इसके बताया गया है कि परिवादी के पुत्र स्व. लोकेश कुमार व आरोपित विनोद कुमार के बीच लेनदेन हुआ था।  28 सितंबर 2019 को परिवादी व परिवादी के पुत्र स्व. लोकेश कुमार व विनोद कुमार के मध्य 500 रूपये के स्टाम्प पर 2 लाख 32000 हजाररुपये में राजीनाम हुआ था ।  एक इकरारनामा लिखा गया था।   इकरारनामे की शर्त के अनुसार  स्वं. लोकेश कुमार 10000 रूपये प्रति माह विनोद कुमार को देना तय हुआ। इसी इकरारनामे की लिखतम के साथ परिवादी ने सिक्युरिटी पेटे खाली चैक विनोद कुमार को  दिया था।  राजीनामा मे तय राशि 232000  रूपये के पेटे परिवादी के पुत्र द्वारा 1 नवंबर 2019 से 6 अक्टूबर 2020 तक हर माह 10 हजार  रूपये अदा किये एवं फोटो प्रति पर विनोद कुमार ने खुद अपने हाथ से लिखकर हस्ताक्षर किये । परिवादी का आरोप है कि इस रकम की अदायगी  लोकेश कुमार द्वारा बराबर की जा रही थी लेकिन विनोद कुमार ने जबरन दबाव बनाने के लिये  उसे मानसिक रूप से परेशान किया ,जिससे लोकेश ने तंग आकर  2 फ रवरी 2021 को आत्म हत्या कर ली । इसके पश्चात विनोद कुमार के मन मे बदनियति आ जाने से परिवादी का सिक्युरिटी पेटे दिये गये खाली चेक में अपना नाम भरकर 2,50,000 रूपये की रकम व तारीख लिखकर पेश कर दिया।  विनोद कुमार द्वारा रकम प्राप्त करने के लिए परिवादी पर दबाव बना रहा है। कोर्ट में मुकदमे का भय दिखा रहा है। पुलिस ने इस रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

देवा गुर्जर की गैंगवार में हत्या, विरोध में रोडवेज बस में लगाई आग !

देवा गुर्जर हत्या का मुख्य आरोपी दुर्गा गुर्जर गिरफ्तार 3 साथी भी पकड़े गए

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

छोटे भाई की पत्नी के साथ होटल में रंगरलियां मना रहा था पुलिसकर्मी, सिपाही पत्नी ने पकड़ा और कर दी धुनाई

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

पुष्पवर्षा के लिए जयपुर से हेलीकॉप्टर रवाना

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत