लेन-देन के चलते पहले बेटे को किया जान देने के लिए मजबूर, अब पिता को दिखा रहा है मुकदमे का भय, केस दर्ज

 भीलवाड़ा बीएचएन। लेन-देन के चलते रकम की बराबर अदायगी बराबर करने के बावजूद एक युवक को मानसिक रुप से परेशान कर खुदकुशी के लिए मजबूर कर दिया। युवक के खुदकुशी करने के बाद अब रकम प्राप्त करने के लिए उसके पिता को आरोपित मुकदमे का भय दिखा रहा है। पीडि़त ने न्यायालय के इस्तगासे से मांडलगढ़ थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। 
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मांडलगढ़ निवासी महावीरप्रसाद वैष्णव ने विनोद कुमार के खिलाफ  अपराध धारा 420, 406, 467, 468, 471, 306 के तहत परिवाद पेश किया। इसके बताया गया है कि परिवादी के पुत्र स्व. लोकेश कुमार व आरोपित विनोद कुमार के बीच लेनदेन हुआ था।  28 सितंबर 2019 को परिवादी व परिवादी के पुत्र स्व. लोकेश कुमार व विनोद कुमार के मध्य 500 रूपये के स्टाम्प पर 2 लाख 32000 हजाररुपये में राजीनाम हुआ था ।  एक इकरारनामा लिखा गया था।   इकरारनामे की शर्त के अनुसार  स्वं. लोकेश कुमार 10000 रूपये प्रति माह विनोद कुमार को देना तय हुआ। इसी इकरारनामे की लिखतम के साथ परिवादी ने सिक्युरिटी पेटे खाली चैक विनोद कुमार को  दिया था।  राजीनामा मे तय राशि 232000  रूपये के पेटे परिवादी के पुत्र द्वारा 1 नवंबर 2019 से 6 अक्टूबर 2020 तक हर माह 10 हजार  रूपये अदा किये एवं फोटो प्रति पर विनोद कुमार ने खुद अपने हाथ से लिखकर हस्ताक्षर किये । परिवादी का आरोप है कि इस रकम की अदायगी  लोकेश कुमार द्वारा बराबर की जा रही थी लेकिन विनोद कुमार ने जबरन दबाव बनाने के लिये  उसे मानसिक रूप से परेशान किया ,जिससे लोकेश ने तंग आकर  2 फ रवरी 2021 को आत्म हत्या कर ली । इसके पश्चात विनोद कुमार के मन मे बदनियति आ जाने से परिवादी का सिक्युरिटी पेटे दिये गये खाली चेक में अपना नाम भरकर 2,50,000 रूपये की रकम व तारीख लिखकर पेश कर दिया।  विनोद कुमार द्वारा रकम प्राप्त करने के लिए परिवादी पर दबाव बना रहा है। कोर्ट में मुकदमे का भय दिखा रहा है। पुलिस ने इस रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज