लेन-देन के चलते पहले बेटे को किया जान देने के लिए मजबूर, अब पिता को दिखा रहा है मुकदमे का भय, केस दर्ज
भीलवाड़ा बीएचएन। लेन-देन के चलते रकम की बराबर अदायगी बराबर करने के बावजूद एक युवक को मानसिक रुप से परेशान कर खुदकुशी के लिए मजबूर कर दिया। युवक के खुदकुशी करने के बाद अब रकम प्राप्त करने के लिए उसके पिता को आरोपित मुकदमे का भय दिखा रहा है। पीडि़त ने न्यायालय के इस्तगासे से मांडलगढ़ थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें