भीलवाड़ा के बाजार में बरसा धन, इलेक्ट्रानिक्स, कपड़े, ज्वेलरी आदि की हुई जमकर खरीद

 


 

 भीलवाड़ा(हलचल). धनतेरस पर रविवार को शहर के मुख्य बाजारों में धनवर्षा हुई। इलेक्ट्रानिक्स, कपड़ों, ज्वेलरी, फैंसी आइटम्स, मिट्टी के दियों व बिजली जगमगाती झालरों की जमकर खरीद हुई। मुख्य बाजारों में सदर बाजर ,बालाजी मार्केट, नेताजी सुभाष मार्किट,सर्राफा बाजार, पूरी तरह से जाम नजर आए। विशेषकर अपराह्न तीन बजे के बाद से बाजारों में तो तिल तक रखने की जगह शेष नहीं रही।  पटाखों की दुकानों पर भी भारी भीड़ नजर आई। व्यवसायियों का मानना है कि लंबे समय के बाद बाजार में ऐसा बूम आया है। हालांकि कुछ लोगों ने धनतेरस शनिवार को भी मनाई थी  इस दौरान गई जगहों पर भगवान धनवंतरी का भी अर्चन किया गया।

शहर के व्यवसायियों के चेहरे लंबे समय के बाद खिले नजर आए।, सर्राफा बाजार, बर्तन बाजार आदि पूरी तरह से भीड से भरे नजर आए। दुकानो पर खरीदारों की भीड़ रही। हालांकि सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर में एक बजे तक बाजारों में भीड़ तो थी, लेकिन वाहनों का आवागमन जारी था। इसके बाद लगभग तीन बजे से बाजार का दृश्य किसी मेला में बदला नजर आया। स्थिति यह रही कि नकासगेट या मानासर चौराहा की ओर से आने वालों को अपने वाहन बीच राह ही किनारों पर रोककर लगाने पड़े। पारंपरिक परिधानों के विक्रेता राजेन्द्र असावा ने बताया कि सामान्य दिनों की अपेक्षा शनिवार को कारोबारी स्थिति बेहतर रही है। कपड़ों की अच्छी खरीद की गई है। हालांकि बाजार का व्यापार तो अच्छा रहा,  ज्वेलर्स मनीष बेहड़िया ने बताया कि आभूषणों की खरीद की स्थिति सही रही। चांदी के गणपति एवं लक्ष्मियों के साथ ही दीपक एवं कुबेर आदि की प्रतिमाओं की खरीद अच्छी रही। रेडीमेड गॉरमेंट्स के विक्रेता अजय  ने बताया कि कपड़ों में फैंसी उत्पाद ज्यादा बिके। विशेषर जींस की पैंटों के साथ ही मैच करने वाली शर्ट की डिमांड रही। बर्तन बाजार की दुकानों पर भी भीड़ रही। इस क्षेत्र में भीड़ इस कदर थी कि वाहन तो क्या पैदल राहगीरों तक को भी आगे बढऩे के लिए संघर्ष करना पड़ा। सरार्फा बाजार के ज्यादातर दुकानदार भी पूरे समय तक व्यस्त नजर आए। आटोमोबाइल सेक्टर क्षेत्र के वाहनों की बिक्री भी करोडो में रही। पहले से हुई बुक हुई गाडिय़ों का शाम को छह बजे के बाद ज्यादा उठाव रहा। नए खरीदार भी शोरूम में पहुंचे।  कुल मिलाकर कारोबार की स्थिति सही रही। तेजपाल मिर्धा का कहना था कि वाहनों की बिक्री तो ठीक रही, लेकिन रविवार को पूरा दिन ही धनतेरस रहेगा। इसके कारण गाडिय़ों की खरीद एवं पहले से बुकिंग की गाडिय़ां भी शोरूम से बाहर निकलेगी। इलेक्ट्रानिक्स की दुकानों में एलईडी, ओलईडी एवं मोबाइल आदि की दुकानों पर भी भीड़ नजर आई। 


बिजली की झालरों एवं मिठाई की दुकानों पर भी भीड़
बाजार में दीपोत्सव के सजी बिजली की झालरों की दुकानों पर विविध प्रकार की छोटे एवं बड़े बल्व वाले आईटम्स आकर्षण का केन्द्र बने रहे। दुकानों पर इनकी खरीद की स्थिति सही रही। दुकानदारों का कहना था अब दीपावली को महज चौबीस घंटे बचे हैं। बिजली के झालरों की खरीद में तेजी आई है। इसमें भी चार से पांच रंगों की रोशनी बिखेरने वाले बल्व की खासी मांग रही।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

देवा गुर्जर की गैंगवार में हत्या, विरोध में रोडवेज बस में लगाई आग !

देवा गुर्जर हत्या का मुख्य आरोपी दुर्गा गुर्जर गिरफ्तार 3 साथी भी पकड़े गए

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

छोटे भाई की पत्नी के साथ होटल में रंगरलियां मना रहा था पुलिसकर्मी, सिपाही पत्नी ने पकड़ा और कर दी धुनाई

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

पुष्पवर्षा के लिए जयपुर से हेलीकॉप्टर रवाना

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत