गहलोत को दर्द नहीं दे पाएंगे सचिन पायलट ? मल्लिकार्जुन खड़गे की ताजपोशी से मिले सियासी संकेत

 


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर आया खतरा टल गया है। दिल्ली में मल्लिकार्जुन खड़गे की ताजपोशी से संकेत मिले है। ताजपोशी के दौरान आई तस्वीरों ने कई सवालों के जवाब दिए है। बता दें, सीएम गहलोत बुधवार को खड़गे के पदभार ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली गए थे। गहलोत और सोनिया गांधी के साथ जिस तरह तस्वीरें सामने आईं उससे गांधी परिवार के साथ मजबूत रिश्तों पर मुहर लगी है। सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी के साथ सीएम अशोक गहलोत ने गर्मजोशी से मुलाकात की। सीएम गहलोत ने जिस तरह से कामकाज नियमित शुरू किया है, उससे संकेत है कि कांग्रेस में सबकुछ ठीक है। बता दें, गहलोत कैंप के विधायकों ने 25 सितंबर को कांग्रेस विधायक दल की बैठक का बहिष्कार कर दिया था। कांग्रेस के पर्यवेक्षक मल्लिकार्जुन खड़गे और अजय माकन को बिना बैठक किए ही दिल्ली जाना पड़ा। हालांकि, सीएम गहलोत ने संपूर्ण घटनाक्रम पर कांग्रेस आलाकमान से माफी मांग ली थी। 

 

गहलोत पूरे समय सोनिया गांधी के साथ ही दिखाई दिए

मल्लिकार्जुन खड़गे के पदभार ग्रहण समारोह में सीएम अशोक गहलोत पूरे समय सोनिया गांधी के साथ ही दिखाई दिए। यहां तक खरगे जब राष्ट्रीय अध्यक्ष की कुर्सी पर आसीन हुए तो उनके सामने कुर्सियों पर सिर्फ 4 लोग ही बैठे थे। जिनमे सोनिया और राहुल गांधी के अलावा सीएम गहलोत और कांग्रेस चुनाव प्राधिकरण के चेयरमैन मधुसूदन मिस्त्री ही थे। बाकि सभी नेता सामने खड़े रहे। इसके जरिए सभी को यह संदेश दिया गया कि अशोक गहलोत की कांग्रेस पार्टी मे क्या हैसियत और अहमियत है। नया कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद भी गहलोत पहले की तरह ही गांधी परिवार के करीबी और विश्वासपात्र है। 

स्टीयरिंग कमेटी में भी गहलोत का दबदबा

स्टीयरिंग कमेटी में भी गहलोत का दबदबा रहा है। खरगे ने कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद जो 47 सदस्यीय वर्किंग कमेटी बनाई है। उसमे सीएम गहलोत का ही दबदबा दिखाई दिया। राजस्थान से इस कमेटी में 4 नेता शामिल किए गए है। भंवर जितेंद्र सिंह, रघुवीर मीना, रघु शर्मा और हरीश चौधरी। चारों नेता गहलोत कैंप के माने जाते हैं। जबकि पायलट कैंप नदारद है। माना जा रहा है कि मल्लिकार्जुन खड़गे सचिन पायलट को औऱ जिम्मेदारी दे सकते हैं। हालांकि, पायलट इंकार कर चुके हैं कि वह राजस्थान से बाहर नहीं जाएंगे। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

देवा गुर्जर की गैंगवार में हत्या, विरोध में रोडवेज बस में लगाई आग !

देवा गुर्जर हत्या का मुख्य आरोपी दुर्गा गुर्जर गिरफ्तार 3 साथी भी पकड़े गए

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

छोटे भाई की पत्नी के साथ होटल में रंगरलियां मना रहा था पुलिसकर्मी, सिपाही पत्नी ने पकड़ा और कर दी धुनाई

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

पुष्पवर्षा के लिए जयपुर से हेलीकॉप्टर रवाना

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत