सूदखोर से परेशान होकर महिला ने एसपी से मांगी इच्छा मृत्यु
भीलवाङा बीएचएन। सूदखोरों से परेशान होकर रमा विहार में रहने वाली रेखा शर्मा पति सांवर मल शर्मा ने आज पुलिस अधीक्षक से इच्छा मृत्यु की गुहार लगाई। एसपी ने सुभाषनगर पुलिस को मामला दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिये। इस पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। श्रीमती रेखा शर्मा ने रिपोर्ट पेश की थाना सुभाष नगर भीलवाड़ा सूदखोरों से मुक्ति दिलाने वे कार्रवाई नहीं होने पर उसके बाल बच्चों को इच्छामृत्यु दिलाने मेरे पति सांवरमल शर्मा ने सूदखोर विष्णु शर्मा , गोपाल शर्मा, देबी सिंह , चिराग ,संजय मीणा, चेतन कुमावत, रतन शर्मा , पंकज गुर्जर, दिनेश ,मुकेश गुर्जर,बालू सिंह , नरेंद्र कोठारी,राधेश्याम शर्मा ,भगवान लाल शर्मा, रामेश्वर लाल शर्मा, प्रकाश शर्मा , दिनेश शर्मा , राजेंद्र , ललित कुमार , आरिफ मोहम्मद , प्रदीप जैन से रुपए उधार लिए । जिनके द्वारा सांवरमल से खाली चेक स्टाम्प प्रॉपर्टी के कागज सोने चांदी के जेवरात सिक्योरिटी के तौर पर अमानत के लिए थे। लेकिन उन की नियत में फितूर हो जाने से सांवरमल को डरा धमकाकर 10 -15 रुपये सैकड़े के हिसाब से ब्याज वसूल करने लग गए। वह अपनी मूल रकम की 3 गुना 4 गुना रकम भी प्राप्त कर चुके हैं। इतना ही नहीं परिवादिया का कहना है कि उसके सुसर की प्रॉपर्टी को भी पति से अपने नाम वे अपने मिलने वालों के नाम पर करवा लिया। इसके बावजूद भी पति के खाली चेक स्टाम्प जर जेवरात आदि नहीं लौटाए । इतना ही नहीं विष्णु शर्मा उसके पिता आए दिन परिवादिया के घर पर आकर भी परेशान करने लग गए हैं वह घर पर आकर मारपीट भी की गई । इस संबंध में सुभाष नगर थाने पर रिपोर्ट पेश की । लेकिन पुलिस ने आरोपित के विरूद्ध कार्रवाई नहीं की । उल्टा परिवादिया को डराने धमकाने लगे । वे सभी गिरोह बनाकर घर पर आते हैं डराते धमकाते हुए अवैध राशि नहीं देने पर मासूम पुत्र पुत्री को उठाकर ले जाने मकान पर कब्जा करने की धमकी देते हैं । राजेंद्र व प्रदीप ललित पंकज परिवादिया को उठा ले जाने की धमकी देते हैं। मूल रकम की तीन चार गुना रकम लेने के बावजूद भी परिवादिया व परिवार को परेशान कर रहे हैं । चेक कागजात स्टाम्प के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहे । इतना नहीं परिवार को मरने के लिए मजबूर कर रहे हैं । परिवादिया ने सूदखोरों से मुक्ति दिलाने की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें