होमगार्ड की कार की टक्कर से नदी में जा गिरा बाइक सवार किसान, अस्पताल में मौत, मुआवजे के लिए मोर्चरी पर धरना

 


  भीलवाड़ा बीएचएन। सांगानेर से कृषि मंडी में आंवले की फसल बैचने बाइक से शहर आ रहे किसान को कोठारी नदी पुलिया पर कार ने टक्कर मार दी। हादसे में किसान के सिर में गंभीर चोट आई। वह बाइक से उछलकर नदी में जा गिरा। घायल किसान ने बाद में जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतक पक्ष के लोगों का आरोप है कि घटना के बाद किसान पानी में पड़ा तड़पता रहा, लेकिन होमगार्ड ने उसे पानी से निकाल कर अस्पताल पहुंचाने की जहमत नहीं उठाई। वह मोबाइल पर बात करता रहा। उधर, मृतक आश्रितों को 5 से 10 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग को लेकर समाज के लोग जिला अस्पताल की मोर्चरी पर सुबह नौ बजे से धरने पर बैठे हैं। तहसीलदार व डीएसपी ने बातचीत शुरु की है, लेकिन अब तक कोई हल नहीं निकल पाया। 
सुभाषनगर थाना प्रभारी नंदलाल रिणवा ने बीएचएन को बताया कि सांगानेर निवासी मदनलाल 35 पुत्र मेघा रैगर शनिवार सुबह आंवले की फसल लेकर बाइक से कृषि मंडी के लिए रवाना हुआ। मदन, कोठारी नदी पर पहुंचा कि शहर से मेडिकल कॉलेज जा रही  कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मदन को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उसने दम तोड़ दिया। आरोप है कि यह कार होमगार्ड की है। थाना प्रभारी ने बताया कि कार व बाइक को डिटेन कर लिया गया है। उधर, कुछ लोग मोर्चरी पर धरना दिये हुये हैं, जो मुआवजे की मांग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि एक्सीडेंट मामले में मुआवजा नहीं दिया जा सकता। नियमानुसार कार्रवाई होगी। 

मुआवजे की मांग, मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठे समाज के लोग
उधर, मदन की मौत की खबर सुनकर सांगानेर व आस-पास के रैगर समाज के लोग बड़ी संख्या में सुबह नौ बजे जिला अस्पताल पहुंच गये। जहां ये लोग मृतक आश्रितों को 5 से 10 लाख रुपये मुआवजे की मांग करने लगे। इसी मांग को लेकर ये लोग मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठ गये। दोपहर पौने तीन बजे तक इनकी मांगों पर कोई निर्णय नहीं हो पाया। 

आरोप- होमगार्ड, पानी में गिरे मदन को तड़पते देखता रहा, बचाया नहीं  
अखिल भारतीय रैगर महासभा के कैलाश का आरोप है कि कार, होमगार्ड चला रहा था, जो वर्दी में था। उसके साथ पत्नी भी कार में थी। हादसे के चलते बाइक सवार मदन नदी में जा गिरा। उन्होंने आरोप लगाया कि होमगार्ड मदन को पानी में घायल पड़े रहकर तड़पते देखता रहा, लेकिन उसे बचाया नहीं। अगर, होमगार्ड, घायल मदन को अस्पताल ले जाता तो उसकी जान बच जाती। 

 
 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा