कालबेलिया परिवारों पर हमला कर टपरियां फूंकी, नकदी सहित घरेलु सामान खाक

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के लाल का खेड़ा गांव के कालबेलिया परिवारों पर उनकी की समाज के लोगों ने रंजिशवश न केवल हमला किया, बल्कि टपरियां भी फूंक दी। इसके चलते नकदी व घरेलु सामान जलकर राख हो गया। एक युवती सहित तीन महिलाओं ने इस घटना को लेकर आठ लोगों के खिलाफ शक्करगढ़ थाने में कोर्ट के इस्तगासे से केस दर्ज करवाया है। 

पुलिस सूत्रों के अनुसार, लाल का खेड़ा निवासी सैना पत्नी मुकेश कालबेलिया, चांदू पत्नी गोपाल कालबेलिया व राजू पुत्री जयराम कालबेलिया ने शक्करगढ़ थाने में एफआईआर दी। इस रिपोर्ट में रामनाथ पुत्र मोहननाथ कालबेलिया, मुकेश कालबेलिया , नारायण, गोविन्द  कालबेलिया, रतन कालबेलिया , हेमराज कालबेलिया, सायरी पत्नी रामनाथ कालबेलिया, निरमा पत्नी गोविन्द नाथ कालबेलिया को नामजद किया है। 
परिवादिया का आरोप है कि उक्त आरोपित, परिवादी से रंजिश रखते हैं। 3 अक्टूबर 2022 को शाम करीब 4 बजे उनके घर पर उक्त आरोपित हमसलाह होकर ग्राम लाल का खेड़ा स्थित घर आये । आते ही गाली-गलौच कर लाठियों से मारपीट करना शुरू कर दिया । मुकेश ने  परिवादिया चांदू के बायें पैर  पर मारी । इसके बाद सभी आरोपितों ने मिलकर तीनों परिवादिया व माता-पिता के साथ लाठियों,  व लातों घुसों से मारपीट की। परिवादी का आरोप है कि घटना के बाद वे, जान बचाकर वहां से भागे और थाने पर गये। जहां उनसे रिपोर्ट नहीं ली। वहां से भगा दिया। परिवादिया के पति मुकेश व भाई को थाने में बंद कर दिया। इसके बाद टपरियों में आग लगने की फोन से सूचना मिली। आरोप है कि आरोपितों ने हमला कर परिवादी पक्ष को वहां से भगाने के बाद टपरियों में आग लगा दी। टपरियों में  6 बोरी अनाज, 22 हजार रूपये नकद,  बिस्तर, 8 मुर्गिया, 1 बकरा जो वहां बांध रखा था व हमारे घर के कागजात, बर्तन वगैरह सब जलकर खाक हो गये ।  घर जला दिेने से परिवादी,  बेघर हो गये और ईधर-उधर मारे-मारे फिर रहें है। आरोपित अभी भी  जान से मारने के लिए हमें ढुंढ रहें हैं। पुलिस ने इस रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आरोपों की जांच शुरु कर दी। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज