कालबेलिया परिवारों पर हमला कर टपरियां फूंकी, नकदी सहित घरेलु सामान खाक
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के लाल का खेड़ा गांव के कालबेलिया परिवारों पर उनकी की समाज के लोगों ने रंजिशवश न केवल हमला किया, बल्कि टपरियां भी फूंक दी। इसके चलते नकदी व घरेलु सामान जलकर राख हो गया। एक युवती सहित तीन महिलाओं ने इस घटना को लेकर आठ लोगों के खिलाफ शक्करगढ़ थाने में कोर्ट के इस्तगासे से केस दर्ज करवाया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, लाल का खेड़ा निवासी सैना पत्नी मुकेश कालबेलिया, चांदू पत्नी गोपाल कालबेलिया व राजू पुत्री जयराम कालबेलिया ने शक्करगढ़ थाने में एफआईआर दी। इस रिपोर्ट में रामनाथ पुत्र मोहननाथ कालबेलिया, मुकेश कालबेलिया , नारायण, गोविन्द कालबेलिया, रतन कालबेलिया , हेमराज कालबेलिया, सायरी पत्नी रामनाथ कालबेलिया, निरमा पत्नी गोविन्द नाथ कालबेलिया को नामजद किया है। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें