धनतेरस आज से, रविवार को भी खरीददारी कर सकेंगे लोग

 


धनतेरस एवं दीपावली को लेकर शहर से गांव तक बाजार सज गए हैं। इस बार धनतेरस पर दो दिनों तक लोग खरीददारी कर सकेंगे। जिले में करोडों के कारोबार का अनुमान है। दुकानदारों ने ग्राहकों को लुभाने के लिए आकर्षक छूट दे रही है। धनतेरस को लेकर बाजारों में तरह-तरह की रेंज उपलब्ध है। कारोबारियों के मुताबिक, जिले में इस बार कोरोना कहर खत्म होने से अच्छी खासी कारोबार की उम्मीद है। खूब धन की वर्षा होगी। इसको लेकर दुकानदारों ने ग्राहकों की मांग के अनुसार अपनी-अपनी दुकानों में सामान का स्टॉक भी कर रखा है। बर्तन, कपड़ा, इलेक्ट्रॉनिक्स, ज्वेलरी, ऑटोमोबाइल्स की दुकानों में विशेष तैयारी की गई है। कई दुकानदारों ने बताया कि धनतेरस और दीपावली में विशेष धमाका ऑफर दिया जा रहा है। ज्वेलरी की खरीद पर भी कुछ न कुछ छूट दी जाएगी। ग्राहकों की मांग अनुसार हॉल मार्क के गहने उपलब्ध कराये जाएंगे। इसी तरह कपड़ों पर दुकानदारों ने अपने-अपने हिसाब से छूट दे रखी है। साड़ी कारोबारियों ने तरह-तरह की साड़ियों से बाजार सजा रखी है। कारोबारियों का कहना है कि बाजार में ग्राहक जो भी डिमांड करेंगे, वह सब मौजूद है। टीवी, वॉशिंग मशीन में कई विशेष ऑफर चल रहे हैं। उनका लाभ भी ग्राहक भरपूर उठा सकते हैं। वहीं बाइकों की खूब बुकिंग हो रही है। इसके अलावा लोग बिना बुक कराए भी बाइक खरीद करेंगे। इसी तरह फर्नीचर आदि इलेक्ट्रोनिक दुकानों में ग्राहकों की मांग के अनुरूप हर डिजाईन में सामान उपलब्ध है। ऐसे तो शुक्रवार को भी बाजारों में रौनक दिखी। लोगों ने पहले से ही इस धनतेरस में एलईडी, फ्रीज, वासिंग मशीन, बाइक, ज्वेलरी आदि सामानों को खरीदने की पहले से तैयारी कर रखी है।

दो दिनों तक धनतेरस पर होगी खरीददारी:

धनतेरस में खरीददारी करने का धार्मिक महत्व है। यह परंपरा सदियों से चली आ रही है। लोगों का मानना है कि इस दिन नये सामान जैसे बाइक, कार, स्वर्ण व चांदी आभूषण, बर्तन, इलेक्ट्रानिक्स सामान आदि की खरीदारी बेहद शुभ फलदायी माना जाता है। पंडित विनोद शर्मा के मुताबिक, इस बार शनिवार की शाम छह बजे से रविवार शाम छह बजे तक खरीददारी का शुभ मुहुर्त है। पंडितों के मुताबिक, शनिवार की शाम धन्वंतरि पूजा होगी। ऐसे तो खरीददारी के लिये दोनों दिन शुभ रहेगा लेकिन 23 अक्टूबर को पूरे दिन सर्वार्थ सिद्ध योग रहेगा।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज