अस्सी साल के बुजुर्ग की बाहले में मिली लाश, परिजनों ने जताया हत्या का शक, सात के खिलाफ केस दर्ज

 

 भीलवाड़ा बीएचएन। डाबला कचरा गांव से दो दिन पहले लापता 80 साल के बुजुर्ग की लाश घर के नजदीक बाहले में पाई गई। बुजुर्ग दो दिन से लापता था। शव भी दो दिन पुराना बताया गया है। वहीं मृतक के परिजन ने सात लोगों पर पिता की हत्या का शक जताते हुये शाहपुरा थाने में केस दर्ज करवाया है। 
शाहपुरा थाना प्रभारी आरके नायक ने बीएचएन को बताया कि डाबला कचरा निवासी बालुराम रायका 80 की लाश रविवार को घर के पास ही बाहले में भरे पानी में मिली। लाश, बेटे मुकेश ने देखी।बालुराम दो दिन पहले घर से निकले थे, जो लापता हो गये। परिजन बालुराम की तलाश कर रहे थे। परिजन, बाहले से बालु का शव निकाल लिया। इसकी सूचना पुलिस को दी। थाना प्रभारी नायक मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया। जहां मृतक के परिजन ने रिपोर्ट दी, जिसमें बालुराम की मौत को हत्या बताते हुये शंभु सहित सात लोगों पर हत्या का शक जाहिर किया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि परिवादी व आरोपित पक्ष के बीच जमीन को लेकर पुरानी रंजिश है। इसी के चलते बालु की हत्या की शंका है। पुलिस ने शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज