कुश्ती खिलाड़ी का हत्यारा गिरफ्तार, एनकाउंटर में पुलिस ने मारी गोली

 


मंगलवार की रात जावली के कुश्ती खिलाड़ी अरुण की ईंट से कुचलकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को देर रात करन गेट इलाके से पकड़ा। पुलिस कहना है कि आरोपी की निशानदेही पर उसकी कार बरामद करने जाते समय उसने दरोगा की पिस्टल छीनकर भागने का प्रयास किया। जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी है। पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम चिरंजीव शर्मा उर्फ कल्लू पंडित है वह राजपुर गांव का रहने वाला है।

पुलिस की सर्विस पिस्टल लेकर भागा
एसपी ट्रांस हिंडन ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि थाना टीला मोड़ पर कुश्ती खिलाड़ी अरुण की हत्या हुई थी। आरोपियों की पहचान वीडियो के माध्यम से की गई। बता दें कि जब आरोपी अरुण को ईंट से पीट रहे थे तो किसी राहगीर ने उनकी वीडियो बना ली थी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।एसपी ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि वीडियो के माध्यम से आरोपी का पता लगाया गया। आरोपी का नाम कल्लू पंडित है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपनी गाड़ी जंगल में छिपा रखी थी। जब पुलिस की टीम आरोपी के साथ गाड़ी बरामद करने गई तब आरोपी मौका पाकर पुलिस की सर्विस पिस्टल लेकर भागने लगा। पुलिस ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो आरोपी ने पुलिस पर हमला कर दिया। जवाबी कार्रवाई में आरोपी के दाहिने पैर में गोली लग गई। पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

क्या है पूरा मामला
गाजियाबाद के थाना टीला मोड़ क्षेत्र में एक रिटायर्ड दरोगा के बेटे की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। मिली जानकारी के अनुसार, कुंवरपाल जावली के रहने वाले एक रिटायर्ड दरोगा था। उनका बेटा अरुण अपने दोस्तों के साथ डिनर करने भोपुरा गया था। बताया जा रहा है कि वहीं गाड़ी खड़ी करने को लेकर उसकी कुछ अन्य युवकों से कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने मारपीट शुरू कर दिया। मारपीट का वीडियो किसी राहगीर ने बना लिया था।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

देवा गुर्जर की गैंगवार में हत्या, विरोध में रोडवेज बस में लगाई आग !

देवा गुर्जर हत्या का मुख्य आरोपी दुर्गा गुर्जर गिरफ्तार 3 साथी भी पकड़े गए

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

छोटे भाई की पत्नी के साथ होटल में रंगरलियां मना रहा था पुलिसकर्मी, सिपाही पत्नी ने पकड़ा और कर दी धुनाई

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

पुष्पवर्षा के लिए जयपुर से हेलीकॉप्टर रवाना

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत