शादी समारोह में आए लोगों की कार जलकर खाक
भीलवाड़ा( हलचल )सांगानेर कस्बे के कोठारी नदी ब्रिज के पास एक चलती हुई कार में आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गई. बताया गया है कि चित्तौड़गढ़ से सागानेर कस्बे में एक शादी समारोह में हिस्सा लेने आ रहे लोगों की कार में अचानक ब्रिज के पास आग लग गई और देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई कार में सवार लोग तो सुरक्षित बाहर निकल आए लेकिन कार धू धू कर जल उठी आग की सूचना पर दमकल भी मौके पर पहुंची लेकिन तब तक कार जलकर स्वाह हो चुकी थी। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें