अनुसंधान अधिकारी की लापरवाही पर न्यायालय ने एसपी को लिखा कार्रवाई के लिए पत्र
भीलवाड़ा बीएचएन। कोतवाली थाने में दर्ज मामले में अनुसंधान अधिकारी की लापरवाही को लेकर न्यायालय ने पुलिस अधीक्षक को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है। न्यायालय ने पत्र में एक माह में अनुसंधान पूण करवा कर नतीजा प्रस्तु करने के लिए भी लिखा है। परिवादी के अधिवक्ता राजेश शर्मा ने बताया कि मंगरोप निवासी रतन लाल खटीक ने भगवान लाल गुर्जर व रतन लाल गुर्जर के विरूद्ध प्रकरण दर्ज करवाया कि भगवान लाल व रतन लाल गुर्जर ने परिवादी से पैसे उधार लिये । इसके पेटे दोनों ने चैक जारी किये जिनको समाशोधन के लिए प्रस्तुत करने पर दोनों के चैक अनादरित हो गये । रतन लाल ने भगवान लाल व रतन लाल गुर्जर को नोटिस भिजवाये । इसके बाद परिवादी को पता चला कि दोनों ने उधार ली गई राशि हड़प करने की नियत से मिलीभगत कर षडयन्त्रपूर्वक 500 रूपये का परिवादी के नाम से फर्जी स्टाम्प लेकर फर्जी लिखापढी, फर्जी हस्ताक्षर कर कोर्ट में फर्जी तरीके से नोटेरी करवा लिया, जबकि रतन लाल खटीक न तो स्टाम्प खरीदने गये, न ही नोटेरी कराने गया । उसने स्टाम्प पर कोई हस्ताक्षर भी नहीं किये। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें