गुटखा कारोबारी के अपहरण के मास्टरमाइंड की जेल में हुई शिनाख्त परेड़, चेहरे से उतरा नकाब, पुलिस ने लिया रिमांड पर

 


  भीलवाड़ा बीएचएन।  शहर के बड़े गुटखा कारोबारी को अगवा कर 5 करोड़ की फिरौती की मांग करने वाले मास्टर माइंड विनोद सिंह की गुरुवार को जिला कारागृह मे गवाह से शिनाख्त परेड करवाई गई। आरोपित को कार्रवाई के बाद पुलिस ने फिर से रिमांड पर लिया है।   
कोतवाली सूत्रों ने बताया कि 24 सितंबर को गुटखा कारोबारी ललित कृपलानी का घर के नजदीक से कार से आये अपहरणकर्ताओं ने अपहरण कर लिया था। अपर्हृत के पिता से फोन पर 5 करोड़ की फिरौती व्यापारी की रिहाई्र के बदले मांगी गई। कोटड़ी पुलिस ने जहाजपुर मार्ग पर इस अगवा व्यापारी को मुक्त करवाते हुये तीन आरोपितों को डिटेन कर कार भी पकड़ ली। उधर, कुछ और आरोपित कार से निकल कर भागने में सफल रहे थे।  
इन फरार आरोपितों पंचवटी निवासी विनोद सिंह पुत्र मंदरसिंह राजपूत निवासी पंचवटी को मुंबई से बापर्दा गिरफ्तार किया गया था। इसके अलावा  हाजीवास हाल सुंदरनगर सांगानेर निवासी लोकेश सिंह पुत्र रोशन सिंह और मैनरोड, बस स्टैंड सवाईपुर निवासी चिराग पुत्र चंद्रप्रकाश ओझा को विगत दिनों गिरफ्तार कर लिया गया।  इनमें विनोद सिंह अपहरण कर फिरौती की मांग करने का मास्टर माइंड है, जबकि रैकी में  लोकेश सिंह शामिल था। तीसरे आरोपित चिराग ओझा पर डकैती का माल  खरीदने का आरोप है। पुलिस ने विनोद को बापर्दा जेल भिजवा दिया था। पुलिस ने कोर्ट में प्रार्थना-पत्र पेश कर आरोपित विनोद सिंह की शिनाख्गती के लिए तारीख चाही थी। कोर्ट से मिले आदेश के तहत गुरुवार को जिला कारागृह में तहसीलदार की उपस्थिति में आरोपित विनोद सिंह की गवाह से शिनाख्त परेड करवाई गई। पुलिस ने आरोपित विनोद को इस कार्रवाई के बाद पुन: रिमांड पर लिया है। पुलिस अब इस आरोपित से मौका तस्दीक करवाने के साथ ही बरामदगी के प्रयास करेगी। 
 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

देवा गुर्जर की गैंगवार में हत्या, विरोध में रोडवेज बस में लगाई आग !

देवा गुर्जर हत्या का मुख्य आरोपी दुर्गा गुर्जर गिरफ्तार 3 साथी भी पकड़े गए

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

छोटे भाई की पत्नी के साथ होटल में रंगरलियां मना रहा था पुलिसकर्मी, सिपाही पत्नी ने पकड़ा और कर दी धुनाई

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

पुष्पवर्षा के लिए जयपुर से हेलीकॉप्टर रवाना

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत