काशीपुरी में महिला की चेन लूटी ,महीने में आठवीं घटना
भीलवाड़ा (हलचल) काशीपुर में शुक्रवार तड़के एक महिला की ढाई तोला वजनी चेन लूट ली. 1 महीने में चेन और मोबाइल लूट की इस महीने में ये आठवी वारदात बताई गई है। जानकारी के अनुसार शिवपुरी निवासी पतंग देवी पनगड़िया आज सुबह शांति भवन प्रवचन सुनकर अपने आवास पर काशीपुरी लौट रही थी , घर से कुछ दूरी पर बाइक पर आए लुटेरों ने महिला के गले से सोने की चेन झपट ली चेन ढाई तोला वजनी थी इस घटना से एक बार तो वहां अफरा-तफरी मच गई लूट की वारदात के बाद लुटेरा फरार हो गया क्षेत्र के लोगों ने बताया कि पिछले 1 नाम है इस इलाके में चेन और मोबाइल लूट की ये वारदात है। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें