डॉग्स के बधियाकरण हेतु निगरानी समिति बने जाजू ने जिला कलक्टर व परिषद से की मांग

 


 

भीलवाड़ा पीपुल फॉर एनीमल्स के प्रदेश प्रभारी बाबूलाल जाजू ने नगर परिषद द्वारा कराये जा रहे कुत्तों के बधियाकरण का स्वागत करते हुए इसकी देखरेख के लिए जिला कलेक्टर व नगर परिषद से अधिकारियों की एक समिति बनाने की मांग की है।

जाजू ने बताया कि बधियाकरण की निगरानी हेतु गठित समिति द्वारा विशेष रूप से कुत्तों के साथ इन्हें पकड़ने के दौरान क्रूरता नहीं हो, बधियाकरण के दौरान कुत्तों की मौत नहीं हो, बधियाकरण के पश्चात् उन्हें खिलाने-पिलाने की समुचित व्यवस्था हो, इस पर नियंत्रण रखने की मांग की है। जाजू ने यह भी मांग की है कि बधियाकरण निगरानी हेतु गठित समिति द्वारा प्रतिदिन व साप्ताहिक रूप से नसबंदी हुए कुत्तों की संख्या को सार्वजनिक करने के साथ ही इनके बधियाकरण हेतु एनिमल बर्थ कन्ट्रोल रूल्स के नियमों की पालना संबंधित संवेदक से सुनिश्चित करवायी जानी चाहिए। उल्लेखनीय है कि डॉग्स की प्रजनन क्षमता अधिक होने से इनकी संख्या में निरंतर इजाफा हो रहा है व दुपहिया व चौपहिया वाहनों में आने से इनकी मौत हो रही है, साथ ही कुत्तों की अधिक संख्या से रेबीज, चर्म रोग व खुजली सहित अनेक बीमारियां फैलने का खतरा भी बना रहता है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज