जेठानी ने कहा और देवरानी ने खा ली जहरीली गोलियां, बिगड़ी हालत, पति, सास व जेठानी पर केस दर्ज

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। बिजौलियां में एक 35 वर्षीय विवाहिता की जहरीली गोलियां खा लेने से हालत बिगड़ गई, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बिजौलियां से जिला अस्पताल भिजवा दिया। जहां पुलिस ने महिला के बयान दर्ज कर उसके पति, सास व जेठानी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। 
बिजौलियां पुलिस के अनुसार, बिजौलियां निवासी अंजू 35 पत्नी आशीष शर्मा ने पुलिस को जिला अस्पताल के आईसीयू में बयान दिये कि  18 दिसंबर 22 को वह ससुराल बिजौलिया में दीपावली की साफ -सफाई कर रही थी । वह गदेलों को छत पर डालने गई । उसे  जेठानी निता पत्नी नरेन्द्र ने अपशब्द बोले व बिस्तर को झाडऩे से  नाराज है झगड़ा करते है । परिवादिया का पति आशीष भी इन लोगों के साथ मिल कर मारपीट करता है । कल  सास व निता भाभी ने परिवादिया को  चाटा मारा, इस जिस पर मैने, सास को धक्का दिया।  मेरा पति भी वही था । लेकिन वह भी उनकी तरफ  बोलता है । उसने हमें छुडाया भी नही । वह, फैंसी स्टोर व पार्लर की दुकान करती है। इसे लेकर आये दिन ये लोग उससे अभद्रता करते हैं।  जेठानी निता ने उसकी और जहरीली गोलिया फेंकी और कहा कि खाले और मर जा । इस मैने वो गोलियां खा ली । उससे परेशान होकर गोलिया खा ली । बाद उसे भाई विरेन्द्र और भाभी माया ने सरकारी हॉस्पिटल लेकर गये । वहा से  उसे भीलवाड़ा रैफर कर दिया गया। परिवादिया ने बयान में कहा किउसने जेठानी, सास से परेशन होकर जहरली वस्तु खा ली है। ये लोग आये दिन उससे झगड़ा कर परेशान करते हैं। उसकी शादी को 16 साल हो गये।  पर्चा बयान  से पुलिस ने अपराध धारा 498ए,109,323 भादस के तहत केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज