कृमि नाशक दवा खिलाकर जिले में राजेन्द्र मार्ग स्कूल से की राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान की शुरूआत

 


 भीलवाडा। सोमवार को जिला व ब्लॉक स्तर पर राष्ट्रीय कृमि नियंत्रण अभियान के तहत जिले के सभी स्कूलों, मदरसों, आंगनबाडी केन्द्रों में नामांकित 1 से 19 वर्ष तक की आयु के लक्षित बच्चों को पेट से कीड़ों के संक्रमण से मुक्ति के लिए बच्चों ने बडे उत्साह के साथ एल्बेण्डाजॉल की गोली खाकर चिकित्सा विभाग द्वारा संचालित अभियान को गति प्रदान की। सोमवार को सीएमएचओ डॉ0 मुस्ताक खान, अति0 सीएमएचओ डॉ0 सीपी गोस्वामी व अन्य पदाधिकारियों द्वारा जिला स्तर पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजेन्द्र मार्ग में बच्चों को कृमि नाशक एल्बेण्डाजोल की गोली खिलाकर कृमि नियंत्रण अभियान की शुरूआत की।
            मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुस्ताक खान ने राजेन्द्र मार्ग स्कूल में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान के शुभारंभ समारोह में स्कूली विद्यार्थियों को अभियान के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि बच्चों के पेट से कृमि संक्रमण को दूर करने के लिए हमें जीवन में स्वच्छता सम्बंधी गतिविधियों को अपनाना होगा। अभियान के तहत शत-प्रतिशत लाभार्थी बच्चों तक दवा की पहुंच सुनिश्चित कर जिले के लक्षित 11 लाख 12 हजार 211 बच्चों को पेट के कीडें मारने की एल्बेंडाजोल दवा निःशुल्क खिलाई जायेगी तथा जो बच्चे किन्हीं कारणों से दवा लेने से वंचित रह जायेगे उन्हें 18 अक्टूबर मंगलवार को मॉप-अप दिवस के दिन दवा खिलाई जायेगी।
          अति0 सीएमएचओ डॉ0 सीपी गोस्वामी ने बताया कि बच्चों में कृमि संक्रमण मिट्टी के संक्रमण से होता है। शरीर में कृमि संक्रमण से बच्चों के शरीर और दिमाग का सम्पूर्ण विकास नहीं होता है तथा कुपोषण व खून की कमी होने से हमेशा थकावट रहती है इसके  बचाव के लिए खुली जगह में शौच नहीं करने, खाने से पहले और शौच के बाद साबुन से हाथ धोने, फलों और सब्जियों को खाने से पहले पानी से अच्छी तरह धोने, नाखून साफ व छोटे रखने, तथा नंगे पॉंव बाहर नहीं खेलने जैसी छोटी-छोटी उपयोगी जानकारियों को अपनाकर अपने परिवार के सदस्यों को बीमार होने बचा सकते है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

देवा गुर्जर की गैंगवार में हत्या, विरोध में रोडवेज बस में लगाई आग !

देवा गुर्जर हत्या का मुख्य आरोपी दुर्गा गुर्जर गिरफ्तार 3 साथी भी पकड़े गए

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

छोटे भाई की पत्नी के साथ होटल में रंगरलियां मना रहा था पुलिसकर्मी, सिपाही पत्नी ने पकड़ा और कर दी धुनाई

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

पुष्पवर्षा के लिए जयपुर से हेलीकॉप्टर रवाना

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत