कृमि नाशक दवा खिलाकर जिले में राजेन्द्र मार्ग स्कूल से की राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान की शुरूआत
भीलवाडा। सोमवार को जिला व ब्लॉक स्तर पर राष्ट्रीय कृमि नियंत्रण अभियान के तहत जिले के सभी स्कूलों, मदरसों, आंगनबाडी केन्द्रों में नामांकित 1 से 19 वर्ष तक की आयु के लक्षित बच्चों को पेट से कीड़ों के संक्रमण से मुक्ति के लिए बच्चों ने बडे उत्साह के साथ एल्बेण्डाजॉल की गोली खाकर चिकित्सा विभाग द्वारा संचालित अभियान को गति प्रदान की। सोमवार को सीएमएचओ डॉ0 मुस्ताक खान, अति0 सीएमएचओ डॉ0 सीपी गोस्वामी व अन्य पदाधिकारियों द्वारा जिला स्तर पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजेन्द्र मार्ग में बच्चों को कृमि नाशक एल्बेण्डाजोल की गोली खिलाकर कृमि नियंत्रण अभियान की शुरूआत की। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें