महात्‍मा गांधी अस्‍पताल में झुलसने से बालि‍का के बाद बालक की भी मौत

 


भीलवाड़ा (वि‍जय प्रहलाद) । महात्‍मा गांधी अस्‍पताल स्‍टाफ की लापरवाही से दीपावली के पर्व पर दो परि‍वारों के चि‍राग छि‍न गये। इसे लेकर कल लोगों ने प्रदर्शन भी कि‍या। प्रशासन ने दोषि‍यों के खि‍लाफ कार्रवाई का आश्‍वासन दि‍या है। एनआईसीयू में भर्ती एक बालि‍का की मौत के बाद बच्‍चे की भी झुलसने से मौत हो गई है। 
जानकारी के अनुसार मातृ एवं शि‍शु चि‍कि‍त्‍सालय के एनआईसीयू वार्ड में हुरड़ा नि‍वासी वि‍ष्‍णु खटीक का पुत्र आदि‍त्‍य भर्ती था लेकि‍न वार्म की अत्‍याधि‍क गर्मी से वह झुलस गया और उसे गंभीर हालत में वेंटीलेटर पर रखा गया जहां उसने दम तोड़ दि‍या। इससे पूर्व चि‍त्‍तौड़गढ़ जि‍ले के मरमी ग्राम नि‍वासी पप्‍पू वैष्‍णव की 21 दि‍न की पुत्री भी वि‍ष्‍णु खटीक पुत्र के साथ ही भर्ती थी जि‍सकी तो दो दि‍न पहले ही जलने से मृत्‍यु हो गई थी। इसे लेकर कल पंकज डीडवानि‍या, मोतीलाल सि‍ंघानि‍या, शि‍वराम खटीक आदि‍ ने परि‍जनों के साथ देर रात तक प्रदर्शन कि‍या था और धरने पर बैठ गये थे। उपखंड अधि‍कारी पूजा सक्‍सेना और अस्‍पताल के अधीक्षक डाॅ. अरुण गौड़ ने प्रदर्शनकारि‍यों से बातचीत की। बाद में वे इस आश्‍वासन पर कि‍ आरोपि‍यों के खि‍लाफ कार्रवाई करेंगे। प्रदर्शनकारी एमसीएच की प्रभारी डॉ.इन्‍द्रा को भी हटाने की मांग पर अड़े रहे। इस बीच प्रशासन ने मृत परि‍जनों को सहायता का भी आश्‍वासन दि‍या है।   

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

देवा गुर्जर की गैंगवार में हत्या, विरोध में रोडवेज बस में लगाई आग !

देवा गुर्जर हत्या का मुख्य आरोपी दुर्गा गुर्जर गिरफ्तार 3 साथी भी पकड़े गए

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

छोटे भाई की पत्नी के साथ होटल में रंगरलियां मना रहा था पुलिसकर्मी, सिपाही पत्नी ने पकड़ा और कर दी धुनाई

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

पुष्पवर्षा के लिए जयपुर से हेलीकॉप्टर रवाना

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत