राजस्व मंत्री का भीलवाड़ा दौरा

 


भीलवाड़ा । राजस्व मंत्री  रामलाल जाट शनिवार को प्रतापपुरा (हुरडा) से शाम 06:30 प्रस्थान कर 7 बजे जूना, गुलाबपुरा पहुंचेंगे, जहां दर अन्तर राशि (बोनस) वितरण समारोह में हिस्सा लेंगे और रात्रि विश्राम प्रतापपुरा में करेंगे। रविवार को  जाट प्रतापपुरा (हुरडा) से प्रस्थान कर सुबह 10 बजे अण्टाली (हुरडा) में दर अन्तर राशि (बोनस) वितरण समारोह में भाग लेकर अजमेर के लिए प्रस्थान करेंगे। राजस्व मंत्री अजमेर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड अजमेर दुग्ध दिवस कार्यक्रम में भाग लेने के पश्चात भीलवाड़ा के लिए प्रस्थान करेंगे व रात्रि विश्राम सर्किट हाउस भीलवाड़ा में करेंगे।

राजस्व मंत्री सोमवार को भीलवाड़ा से प्रस्थान कर सुबह 10 बजे भारलियास (हुरडा) में दर अन्तर राशि (बोनस) वितरण समारोह में भाग लेंगे।
 
इसी प्रकार मंगलवार को सुबह 10 बजे सुवाणा में दर अन्तर राशि (बोनस) वितरण समारोह, दोपहर 01 बजे कान्दा सुवाणा में दर अन्तर राशि (बोनस) वितरण समारोह, शाम 6 बजे हिसनिया (मांडल) में दर अन्तर राशि (बोनस) वितरण समारोह में सम्मिलित होंगे। तत्पश्चात रात्रि 8.30 बजे करेडा पहुंचेंगे और आयोजित विशाल भजन संध्या में शामिल होंगे।
 
 
 जाट बुधवार को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे करेड़ा में दीपावली स्नेह मिलन समारोह में हिस्सा लेंगे। इसके पश्चात रात्रि विश्राम सर्किट हाउस, भीलवाड़ा में करेंगे और गुरुवार को जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। यह जानकारी निजी सहायक  निर्भय कुमार गिरी ने दी।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा