गुटखा कारोबारी से लूटी चेन खरीदने के आरोप में नासिक का सर्राफा कारोबारी गिरफ्तार, जेल भेजा


  भीलवाड़ा  PK GADWAL.  शहर के बड़े गुटखा कारोबारी को अगवा कर 5 करोड़ की डिमांड करने के मामले में पुलिस ने एक और गिरफ्तारी की है। पकड़ा गया आरोपित नासिक का सर्राफा कारोबारी है, जिसने  व्यापारी के लूटे गहने सवाईपुर के चिराग ओझा से खरीदे थे। पुलिस ने गहने बरामद कर सर्राफा कारोबारी के साथ ही दो अन्य आरोपितों को जेल भिजवा दिया।   
कोतवाली सूत्रों ने बताया कि 24 सितंबर को गुटखा कारोबारी ललित कृपलानी का घर के नजदीक से कार से आये अपहरणकर्ताओं ने अपहरण कर लिया था। अपर्हृत के पिता से फोन पर 5 करोड़ की फिरौती व्यापारी की रिहाई्र के बदले मांगी गई। कोटड़ी पुलिस ने जहाजपुर मार्ग से अगवा व्यापारी को मुक्त करवाते हुये तीन आरोपितों को डिटेन कर कार भी पकड़ ली। उधर, कुछ और आरोपित कार से निकल कर भागने में सफल रहे थे। इससे पहले व्यापारी से नकदी, गहने आदि भी लूट लिये गये थे। 
इन फरार आरोपितों पंचवटी निवासी विनोद सिंह पुत्र मंदरसिंह राजपूत निवासी पंचवटी को मुंबई से बापर्दा गिरफ्तार किया गया था। इसके अलावा  हाजीवास हाल सुंदरनगर सांगानेर निवासी लोकेश सिंह पुत्र रोशन सिंह और मैनरोड, बस स्टैंड सवाईपुर निवासी चिराग पुत्र चंद्रप्रकाश ओझा को गिरफ्तार कर लिया गया।  इनमें विनोद सिंह अपहरण कर फिरौती की मांग करने का मास्टर माइंड है, जबकि रैकी में  लोकेश सिंह शामिल था। तीसरे आरोपित चिराग ओझा पर डकैती का माल  खरीदने का आरोप है। पुलिस ने विनोद को बापर्दा जेल भिजवा दिया, जिसकी शिनाख्त परेड करवाई जानी है। वहीं लोकेश व चिराग ओझा को रिमांड पर लिया गया। पुलिस ने बताया कि विनोद ने चिराग ओझा को व्यापारी से लूटी गई चेन व कड़ा बैचा था। चिराग ने यह चैन एक लाख 90 हजार रुपये में विनोद सिंह से खरीद कर नासिक के व्यापारी रौहन को 2 लाख 67 हजार रुपये में बैच दी थी। यह खुलासा पूछताछ में आरोपितों ने किया। इसके बाद पुलिस ने नासिक के व्यापारी रौहन को गिरफ्तार कर उससे चेन बरामद की। पुलिस का कहना है कि लूटा गया चांदी का कड़ा भी बरामद कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि रौहन, चिराग व लोकेश को जेल भेज दिया गया। 

 

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज