गुटखा कारोबारी से लूटी चेन खरीदने के आरोप में नासिक का सर्राफा कारोबारी गिरफ्तार, जेल भेजा
भीलवाड़ा PK GADWAL. शहर के बड़े गुटखा कारोबारी को अगवा कर 5 करोड़ की डिमांड करने के मामले में पुलिस ने एक और गिरफ्तारी की है। पकड़ा गया आरोपित नासिक का सर्राफा कारोबारी है, जिसने व्यापारी के लूटे गहने सवाईपुर के चिराग ओझा से खरीदे थे। पुलिस ने गहने बरामद कर सर्राफा कारोबारी के साथ ही दो अन्य आरोपितों को जेल भिजवा दिया।
| ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें