श्रीगंगानगर को हराकर सवाईपुर पहुंचा सेमीफाइनल में, पिता पुत्र ने दिलाई जीत
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- प्रदेश की राजधानी जयपुर में आयोजित हो रहे राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हॉकी पुरुष वर्ग में आज क्वार्टर फाइनल के मुकाबले में सवाईपुर का सामना श्रीगंगानगर के साथ हुआ, जिसमें सवाईपुर की टीम ने 7-0 से श्रीगंगानगर को मात देते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया | इस जीत में पिता-पुत्र की जोड़ी ने जीत में अहम योगदान निभाया | टीम प्रभारी शारीरिक शिक्षक सूर्यपाल सुथार ने बताया कि जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम के हॉकी टर्फ ग्राउंड में खेले गए क्वार्टर फाइनल के मुकाबले में सवाईपुर की टीम ने श्रीगंगानगर को 7-0 से मात देते हुए, सेमीफाइनल में प्रवेश किया | जहां कल बुधवार को अजमेर के साथ सेमीफाइनल का मुकाबला होगा | इस क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सवाईपुर की ओर से राधेश्याम जूनियर उर्फ मेजर ने दो, ओमप्रकाश सुथार ने 1 व उनके पुत्र अनुराग सुथार ने चार गोल दागे |सेमीफाइनल में टीम के पहुंचने पर सवाईपुर क्षेत्र में खुशी का माहौल है और हॉकी खिलाड़ी एक-दूसरे को बधाई दे रहे हैं | साथ ही राज्य स्तर पर परचम लहरा रही सवाईपुर की टीम पर क्षेत्रवासी गौरवान्वित महसूस कर रहे है || | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें