गश्त के दौरान अवैध शराब बरामद, चालक गिरफ्तार
बनेड़ा (सीपी शर्मा) थाना पुलिस रविवार रात्रि को गश्त के दौरान एक बेलेनो कार से अवैध रूप सात पेटी देसी व अंग्रेजी शराब बरामद कर के कार चालक को वाहन सहित गिरफ्तार किया है थाना प्रभारी राजेंद्र ताड़ा ने बताया कि रविवार रात्रि को माताजी का खेड़ा तिराहे पर गश्त के दौरान एक बेलेनो कार को रोक कर के तलाशी ली तो अंदर से चार पेटी देसी शराब ( निबुंडा), एक पेटी विहस्की तथा दो पेटी बियर बरामद कि इस बारे कार चालक माताजी का खेड़ा निवासी गोपाल पुत्र लक्ष्मण सुवालका से शराब के बारे में जानकारी मांगने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं देने पर पुलिस ने शराब व कार को जब्त करने के साथ ही गोपाल सुवालका को गिरफ्तार किया है | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें