मदार-उदयपुर लोकल ट्रेन की चपेट में आई महिला की मौत, नहीं हो पाई पहचान, गुलाबपुरा की है घटना

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। गुलाबपुरा में रेलवे अंडरब्रिज (आरयूबी) के नजदीक ट्रैक क्रॉस करती महिला मदरा-उदयपुर ट्रेन की चपेट में आ गई। हादसे में महिला की मौत हो गई। शव की पहचान नहीं होने से राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है। पुलिस मृतका की पहचान के प्रयास में जुटी है। 
सहायक उप निरीक्षक सुंडाराम ने बीएचएन को बताया कि गुलाबपुरा में रेलवे अंडर ब्रिज के पास मंगलवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे एक 40-45 साल की महिला ट्रैक क्रॉस कर रही थी। इसी दौरान वह मदार-उदयपुर लोकल ट्रेन के इंजिन की चपेट में आ गई। उसे सिर में गंभीर चोट आई। जिससे वह घायल हो गई। 
ट्रेन गुलाबपुरा स्टेशन पर जाकर रुकी। लोकोपायलेट ने स्टेशन मास्टर के जरिये गुलाबपुरा पुलिस को सूचना दी। एएसआई सुंडाराम जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और घायल महिला को तत्काल गुलाबपुरा अस्पताल भिजवा दिया।  जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया। इसके बाद महिला की मौत हो गई। पुलिस ने शव की पहचान के प्रयास किये, लेकिन सफलता नहीं मिली। ऐसे में शव को गुलाबपुरा अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया गया। पुलिस का कहना है कि मृतका काले रंग की साड़ी पहने हैं। उसका रंग सांवला और सिर पर काले-सफेद बाल हैं। पैरों में छोटे पायजैब व हाथ की अंगुलियों में तीन-चार अंगुठियां पहने हुये है। पुलिस मृतका की पहचान के प्रयास कर रही है।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

देवा गुर्जर की गैंगवार में हत्या, विरोध में रोडवेज बस में लगाई आग !

देवा गुर्जर हत्या का मुख्य आरोपी दुर्गा गुर्जर गिरफ्तार 3 साथी भी पकड़े गए

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

छोटे भाई की पत्नी के साथ होटल में रंगरलियां मना रहा था पुलिसकर्मी, सिपाही पत्नी ने पकड़ा और कर दी धुनाई

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

पुष्पवर्षा के लिए जयपुर से हेलीकॉप्टर रवाना

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत