मदार-उदयपुर लोकल ट्रेन की चपेट में आई महिला की मौत, नहीं हो पाई पहचान, गुलाबपुरा की है घटना

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। गुलाबपुरा में रेलवे अंडरब्रिज (आरयूबी) के नजदीक ट्रैक क्रॉस करती महिला मदरा-उदयपुर ट्रेन की चपेट में आ गई। हादसे में महिला की मौत हो गई। शव की पहचान नहीं होने से राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है। पुलिस मृतका की पहचान के प्रयास में जुटी है। 
सहायक उप निरीक्षक सुंडाराम ने बीएचएन को बताया कि गुलाबपुरा में रेलवे अंडर ब्रिज के पास मंगलवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे एक 40-45 साल की महिला ट्रैक क्रॉस कर रही थी। इसी दौरान वह मदार-उदयपुर लोकल ट्रेन के इंजिन की चपेट में आ गई। उसे सिर में गंभीर चोट आई। जिससे वह घायल हो गई। 
ट्रेन गुलाबपुरा स्टेशन पर जाकर रुकी। लोकोपायलेट ने स्टेशन मास्टर के जरिये गुलाबपुरा पुलिस को सूचना दी। एएसआई सुंडाराम जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और घायल महिला को तत्काल गुलाबपुरा अस्पताल भिजवा दिया।  जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया। इसके बाद महिला की मौत हो गई। पुलिस ने शव की पहचान के प्रयास किये, लेकिन सफलता नहीं मिली। ऐसे में शव को गुलाबपुरा अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया गया। पुलिस का कहना है कि मृतका काले रंग की साड़ी पहने हैं। उसका रंग सांवला और सिर पर काले-सफेद बाल हैं। पैरों में छोटे पायजैब व हाथ की अंगुलियों में तीन-चार अंगुठियां पहने हुये है। पुलिस मृतका की पहचान के प्रयास कर रही है।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत