ढाबे पर खाना खाकर गांव जा रहे बाइक सवार युवक पर धारदार हथियार से हमला

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। कोटा रोड़ चुंगीनाका पर एक ढाबे से खाना खाकर महुवा के लिए निकले बाइक सवार युवक पर पीछे से किसी ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में युवक के सिर में चोट आई। उसने कुछ लोगों पर हमले की शंका जाहिर करते हुये सदर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। 
सदर थाना पुलिस के अनुसार, महुआ, सारण का खेड़ा निवासी समरथ सिंह पुत्र शंकर सिंह ने रिपोर्ट दी कि वह सांगानेर कालोनी मे किराये के मकान से रवाना हुआ और चुगीं नाका पर ढाबे पर खाना खाया। इसके बाद वह गांव महुआ के लिए निकला। ईरांस गांव में चलती बाइक पर किसी ने उस पर पीछे से धारदार हथियार से हमला किया, जिससे सिर में टांके आये। 
समरथ सिंह ने  गोलु व उसके छोटे भाई छोटु कोली और 7-8 साथियो पर शंका जाहिर की है। इन पर शंका कारण यह बताया गया है कि परिवादी ने 19 अक्टूबर को दिन में सुभाषनगर थाने में शिकायत दी थी। इसलिये उस पर यह हमला किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

देवा गुर्जर की गैंगवार में हत्या, विरोध में रोडवेज बस में लगाई आग !

देवा गुर्जर हत्या का मुख्य आरोपी दुर्गा गुर्जर गिरफ्तार 3 साथी भी पकड़े गए

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

छोटे भाई की पत्नी के साथ होटल में रंगरलियां मना रहा था पुलिसकर्मी, सिपाही पत्नी ने पकड़ा और कर दी धुनाई

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

पुष्पवर्षा के लिए जयपुर से हेलीकॉप्टर रवाना

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत