मोड़ का निम्बाहेड़ा में युवक को फोन कर होटल पर बुलाया, अपमानित कर की मारपीट

 

 भीलवाड़ा बीएचएन। एक युवक को फोन कर होटल पर बुलाने के बाद कुछ लोगों ने न केवल उसे जातिगत अपमानित किया, बल्कि उसके साथ मारपीट तक की।  पीडि़त के बेहोश होने के बाद हमलावर मौके से चले गये। पीडि़त ने मेाड़ का निम्बाहेड़ा में हुई इस घटना के संबंध में आसींद थाने में मामला दर्ज करवाया है। बता दें कि आसींद इलाके में बेरोकटोक अवैध शराब व नॉनवेज की होटलें संचालित हो रही है, जहां असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है। सब कुछ जानते हुये भी पुलिस इन अवैध धंधों पर अंकुश नहीं लगा पा रही है। 
आसींद पुलिस ने बताया कि मोड़ का निम्बाहेड़ा निवासी राकेश 30 पुत्र लालूराम रैगर ने राहुल पुत्र सतयनारायण सेन, कालूराम पुत्र भैंरूलाल माली निवासी मोड़ का निम्बाहेड़ा व 5-6 अन्य लोगों के खिलाफ आसींद थाने में रिपोर्ट दी। राकेश रैगर का कहना है कि रात करीब 9.30 बजे  राहुल ने उसे फोन कर काम होने की बात कहकर मोड का निम्बाहेड़ा में ही नॉनवेज होटल पर बुलाया। 
राकेश, बाइक लेकर गया। जहां दोनो ंआरोपित व उसके साथी पार्टी कर रहे थे। परिवादी का कहना है कि वह कुछ समझ पाता, इससे पहले ही राहुल और कालू माली  और उसके अन्य साथियों ने  गाली-गलोच कर जातिगत शब्दों से अपमानित किया। इन सभी ने परिवादी के साथ मारपीट की। इससे शरीर में अन्दरूनी चोटें आर्इं। वह, बेहोश होकर गिर गया। आरोपित उसे छोड़कर चले गये। परिवादी के गांव के ही दो लोग वहां आये, जिन्होंने  परिवदी को उठाया। इसके बाद परिवादी ने आसींद थाने में सूचना दी। परिवादी का आरोप है कि ये लोग कुछ दिनों से  गांव का माहौल खराब कर रहे हैं और अपराधिक गतिविधियां कर रहे है, जिससे गांव वालों में अशांति फैली हुई है । अगर इन लोगों पर जल्दी ही  कार्रवाही  नहीं की गई तो आने वाले समय बड़ा अपराध कर सकते है । परिवादी ने रिपोर्ट में यह भी बताया कि इन आरोपितों से उसे और परिवार को जान का खतरा बना हुआ है । पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मारपीट व एससीएसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। मामले की जांच डीएसपी आसींद लक्ष्मणराम भाकर कर रहे हैं। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज