धनतेरस के इस पावन पर्व पर धुमड़ास से ले जाते हैं धन
भीलवाड़ा जिले के धूमडास गांव में बरसों से धनतेरस के दिन आस-पास के गांव कोदूकोटा अगरपुरा मीणा का झोपड़ा श्रीनगर गोकुलपुरा के ग्राम वासी इस दिन सुबह जल्दी उठकर धन के रूप में पीली मिट्टी ले जाते हैं परिवार का एक सदस्य धन अवश्य लेकर जाता है औरतें बालिकाएं गीत गाते हुए पैदल पैदल आती इस पीली मिट्टी को धन मानकर सब अपने घरों में ले जाती है कुछ वर्षों से युवक भी अपने विकल से आते हैं और धन लेकर जाते हैं यह परंपरा वर्षो से चली आ रही है इस बार भी सभी अपने अपने घरों में धुमड़ा से धन लेकर गए हैं | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें