उधार लिये रुपये नहीं लौटाये, केस दर्ज करवाया तो उठाने के लिए गैंगस्टर से दिलवा रहे हैं धमकियां

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। न्यू हाउसिंग बोर्ड शास्त्रीनगर की एक महिला ने महाराष्ट्र के अमरावती जिले के 3 लोगों के खिलाफ उधार लिये रुपये नहीं लौटाने व केस दर्ज करवाने पर केस उठाने के लिए दबाव डालकर जान से मारने की गैंगस्टर से धमकियां दिलाने के आरोप में कोतवाली में केस दर्ज करवाया है। 
न्यू हाउसिंग बोर्ड निवासी रजनी पत्नी लक्ष्मणदास होतानी ने महाराष्ट्र के अमरावती जिले के के पीपलपुरा निवासी शंकर प्रहलाद राय अंगनानी पुत्र प्रहलादराय अंगनानी व दुर्गेश पुत्र लक्ष्मणदास अंगनानी , आकाश पुत्र नंदूमल हरवानी के खिलाफ रिपोर्ट दी। 
रजनी का आरोप है कि उसका बेटा सुनील होतानी व आरोपित दुर्गेश दोनों मोर्शी में काम करते थे। आरोपित ने सुनील से व्यवसायिक व घरेलु आवश्यकताओं में रुपयों की जरुरत होने से रुपये उधार लिये। लेकिन उसने यह राशि नहीं लौटाई। उधार राशि के बदले चेक दिया। जो अनादरित हो गया। चेक अनादरण का मामला भीलवाड़ा न्यायालय में दर्ज करवा दिया। इसे लेकर दुर्गेश रंजिश रखने लगा। दुर्गेश परिचित शंकर के मार्फत परिवादिया व पुत्र को धमकियां दिला रहा है। चेक व मुकदमे उठाने के लिए परिवादिया व परिवार को जान से खत्म कर देने की धमकी दिला रहे हैं। परिवादिया के बेटे विजय के मोबाइल पर फोन कर उसे व बेटे का प्रताडि़त कर रहा है। वह खुद को मोर्शि का डॉन बताकर परिवादिया के बेटे विजय व सुनील को पेट्रोल डालकर आग लगाने की धमकी देकर खुद को मोर्शि का हिस्ट्रीशीटर बता रहा है। 17 अक्टूबर 22 को आरोपितों ने गैंगस्टर से फोन पर मुुकदमा नहीं उठाने पर परिवार को खत्म करने की धमकी दिलवाई। कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज