एमजीएच के वार्डों में घूमते श्वान
भीलवाड़ा । महात्मा गांधी अस्पताल के वार्डों में मरीजों के साथ श्वान भी रहते हैं। इससे मरीजों की जान को खतरा बना हुआ है। हॉस्पिटल के मेन गेट से मेल सर्जिकल वार्ड के गलियारे में एक कोने में रखे कबाड़ में मुंह मारते दो श्वान दिखाई दिये । अस्पताल में भर्ती मरीजों का कहना है कि चार दिन से रात में श्वानों को देख रहे हैं। सर्जिकल वार्ड में भर्ती मरीजों कहना था कि वार्ड में सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है। अस्पताल के मेन गेट के बाहर तीन-तीन सुरक्षा गार्ड लगे रहते है पर अंदर वार्ड में श्वान घूम रहे हैं। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें