VIDEO शंकर होण्डा द्वारा तीन दिवसीय महा लोन-एक्सचेंज एवं फ़्री चेकअप कैम्प का समापन
भीलवाड़ा । शंकर होण्डा द्वारा तीन दिवसीय महा लोन-एक्सचेंज एवं फ़्री चेकअप कैम्प का आज समापन हुआ । यह मेला त्यौंहारी मेला 17 से 19 अक्टूबर तक भोपाल क्लब - नेपाली मार्केट भीलवाड़ा में आयोजित किया गया। शंकर होण्डा के संदीप जैन ने बताया कि होंडा टू व्हीलर्स दिवाली से पहले महा लोन-एक्सचेंज एवं फ़्री चेकअप के तीन दिवसीय कैम्प में भीलवाड़ा वासियों ने जबरदस्त रेस्पोंस दिया । सौ से ज्यादा गाडियां सेल हुई है और करीब तीन सौ गाड़ियों का फ्री चेकअप किया गया। भीलवाड़ा में पहली बार बड़ी संख्या में लोगों ने इस टू व्हीलर इवेंट का आनंद लिया है। इस कैम्प में सबसे प्रीमियम मॉडल एक्टिवा-6जी व होण्डा साइन को भी लोगों ने बहुत पसंद किया। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें