रायला- युवकों पर हमला, पर्स, मोबाइल व मांदलिया लूटे, कार में की तोडफ़ोड़, केस दर्ज

 

 भीलवाड़ा बीएचएन। रायला थाना इलाके में करीब दो दर्जन युवकों ने 5 दोस्तों से न केवल मारपीट की, बल्कि मोबाइल, पर्स व गहने छीन लिये और कार में तोडफ़ोड़ कर दी। वारदात को लेकर पीडि़त ने थाने में केस दर्ज करवाया है। पुलिस अब आरोपितों की तलाश कर रही है। 
रायला पुलिस के अनुसार, फूलिया थाने के खामोर निवासी हगामीलाल 27 पुत्र पन्नालाल तेली ने रिपोर्ट दी कि वह अपने दोस्त केशर गुर्जर, नंदकिशोर शर्मा, बालकिशन तेली, महावीर व मुकेश तेली के साथ 26 अक्टूबर की रात साढ़े दस बजे कुंडिया से सरेडी रोड पर रेलवे फाटक से थोड़ा आगे एक होटल खाना खाने के लिए रुके थे। 
जहां खाने के पैसे पूछे तो उसने ज्यादा पैसे बताये। इसके चलते वहां खाना खाने से मना कर दिया और होटल से रवाना हो गये। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि रास्ते में  फाटक बन्द मिला, जिससेवे, वही रुक गये। इसी दौरान पीछे से  15-20 लडके बाइक से आये। उनके हाथों में डंडे थे। उन्होंने आते ही मारपीट चालू कर दी। परिवादी की वेगनआर कार का कांच फोड़ दिया।
मोबाइल, पर्स और मांदलिया छीनकर ले गये। इन आरोपितों में से एक का नाम अनिस गुर्जर था। मारपीट से परिवादी व उसके साथियों के गंभीर चोटें आई। पुलिस ने इस रिपोर्ट पर अपराध धारा 323,379,427,143 भादस के तहत दर्ज कर लिया। जांच एएसआई महावीर प्रसाद कर रहे हैं।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

देवा गुर्जर की गैंगवार में हत्या, विरोध में रोडवेज बस में लगाई आग !

देवा गुर्जर हत्या का मुख्य आरोपी दुर्गा गुर्जर गिरफ्तार 3 साथी भी पकड़े गए

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

छोटे भाई की पत्नी के साथ होटल में रंगरलियां मना रहा था पुलिसकर्मी, सिपाही पत्नी ने पकड़ा और कर दी धुनाई

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

पुष्पवर्षा के लिए जयपुर से हेलीकॉप्टर रवाना

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत