रायला- युवकों पर हमला, पर्स, मोबाइल व मांदलिया लूटे, कार में की तोडफ़ोड़, केस दर्ज

 

 भीलवाड़ा बीएचएन। रायला थाना इलाके में करीब दो दर्जन युवकों ने 5 दोस्तों से न केवल मारपीट की, बल्कि मोबाइल, पर्स व गहने छीन लिये और कार में तोडफ़ोड़ कर दी। वारदात को लेकर पीडि़त ने थाने में केस दर्ज करवाया है। पुलिस अब आरोपितों की तलाश कर रही है। 
रायला पुलिस के अनुसार, फूलिया थाने के खामोर निवासी हगामीलाल 27 पुत्र पन्नालाल तेली ने रिपोर्ट दी कि वह अपने दोस्त केशर गुर्जर, नंदकिशोर शर्मा, बालकिशन तेली, महावीर व मुकेश तेली के साथ 26 अक्टूबर की रात साढ़े दस बजे कुंडिया से सरेडी रोड पर रेलवे फाटक से थोड़ा आगे एक होटल खाना खाने के लिए रुके थे। 
जहां खाने के पैसे पूछे तो उसने ज्यादा पैसे बताये। इसके चलते वहां खाना खाने से मना कर दिया और होटल से रवाना हो गये। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि रास्ते में  फाटक बन्द मिला, जिससेवे, वही रुक गये। इसी दौरान पीछे से  15-20 लडके बाइक से आये। उनके हाथों में डंडे थे। उन्होंने आते ही मारपीट चालू कर दी। परिवादी की वेगनआर कार का कांच फोड़ दिया।
मोबाइल, पर्स और मांदलिया छीनकर ले गये। इन आरोपितों में से एक का नाम अनिस गुर्जर था। मारपीट से परिवादी व उसके साथियों के गंभीर चोटें आई। पुलिस ने इस रिपोर्ट पर अपराध धारा 323,379,427,143 भादस के तहत दर्ज कर लिया। जांच एएसआई महावीर प्रसाद कर रहे हैं।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत