खरगे और थरूर की तुलना पर गहलोत बोले- अनुभव का कोई विकल्प नहीं है

 


देशभर में कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में 17 अक्टूबर को मतदान हुए। 19 अक्टूबर को चुनाव परिणाम की घोषणा के साथ ही साफ हो जाएगा कि कांग्रेस का अध्यक्ष कौन बनेगा। 24 वर्षों बाद कांग्रेस में कोई गैर गांधी परिवार का व्यक्ति अध्यक्ष बनेगा। 

देशभर में कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में 17 अक्टूबर को मतदान हुए। करीब 22 वर्षों बाद कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए वोटिंग हुई है। आज यानि की 19 अक्टूबर को चुनाव परिणाम की घोषणा के साथ ही साफ हो जाएगा कि कांग्रेस का अध्यक्ष कौन बनेगा। 24 वर्षों बाद कांग्रेस में कोई गैर गांधी परिवार का व्यक्ति अध्यक्ष बनेगा। 

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने खरगे के बहुमत के साथ कांग्रेस अध्यक्ष बनने का दावा किया है। वहीं, गांधी परिवार के करीबी माने जाने वाले मल्लिकार्जुन खरगे और शशि थरूर की तुलना  पर सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि मल्लिकार्जुन खरगे भारी बहुमत से जीतेंगे। वे अनुभवी व्यक्ति हैं। उनको काफी अनुभव रहा है। उनका अनुभव है पुराना, नौजवान आए हैं अपने शशि थरूर जी हैं, इनका अलग अंतर्राष्ट्रीय अनुभव है, ये यूएन के अंदर भी इलेक्शन लड़े थे, अच्छा इलेक्शन लड़े थे ये, मैं इनको जानता नहीं था पर जो इन्होंने उस दौरान अपना विश्वव्यापी ऑरा बनाया, वो सब जानते हैं, एप्रिशिएट करते हैं।

अभी मुझसे मिलने आए थे तब भी मेरी चर्चा उस बारे में हुई थी, तो मैं कहना चाहूंगा कि दोनों उम्मीदवार हैं, अनुभव का कोई विकल्प नहीं होता है, कभी नहीं होता है, नौजवान है तो वो दौड़-भाग ज्यादा कर सकते हैं, अनुभव का विकल्प नहीं होता है, तो मैं समझता हूं कि खरगे साहब अगर चुनाव जीतते हैं, अनुभव काम आएगा, ये चुनाव जीतने का मौका शशि थरूर को मिलता है खरगे साहब इनको सहयोग करेंगे, खरगे साहब जीतेंगे तो शशि थरूर जी सहयोग करेंगे, ये तो कांग्रेस का चुनाव है, इसमें जीत भी किसकी होगी, इसमें जीत कांग्रेस की होगी, किसी एक व्यक्ति की नहीं होगी, कांग्रेस की जीत होगी, कांग्रेस ने चुनाव करवाए उसकी जीत होगी, मैं समझता हूं कि सोनिया जी ने या राहुल जी ने कहा कि हमारे परिवार का कोई व्यक्ति नहीं खड़ा होगा, ये कहने की हिम्मत चाहिए, गांव में सरपंच का पद भी कोई नहीं छोड़ता है, इन्होंने प्रधानमंत्री पद छोड़ दिया, कांग्रेस अध्यक्ष बनना स्वीकार नहीं किया और देश सेवा में लगे हुए हैं, मैं तो इनको सलाम करता हूं।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज