सूदखोरों ने युवक को अगवा कर हथियार से पीटा और घसीटा, दस से बीस प्रतिशत ब्याज वसूलने का आरोप, केस दर्ज

 

 भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा में सूदखोरी के मामले थम नहीं रहे हैं। ताजा घटना सुभाषनगर से सामने आई। जहां 21 साल के एक युवक को सूदखोरों ने अगवा कर न केवल पीटा, बल्कि घसीटा भी। युवक ने जैसे-तैसे भाग कर सूदखोरों से जान बचाई। पीडि़त ने सुभाषनगर थाने में रिपोर्ट देते हुये सूदखोरों के चंगुल से निकालने की पुलिस से गुहार लगाई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सुभाषनगर निवासी 21 वर्षीय चंद्रवीर सिंह पुत्र महेंद्र सिंह ने थाने में रिपोर्ट दी। इसमें आकाश खटीक, विनोद गुर्जर, बलवीर सिंह को आरोपित बनाया है। चंद्रवीर सिंह का आरोप है कि ये आरोपित, उससे 20 प्रतिशत ब्याज लेते थे। इसके चलते ये, परिवादी को गली के बाहर से उठाकर ले गये। आकाश खटीक व इसके साथ तीन से चार लड़के और थे। जो परिवादी को दोपहिया वाहन पर बैठाकर जबरन सुनसान जगह ले गये। चंद्रवीर के साथ हथियार से मारपीट की। उसे घसीटा गया। चंद्रवीर ने वहां से भाग कर खुद को बचाया।  चंद्रवीर ने रिपोर्ट में बताया कि वे, इन आरोपितों से बहूत परेशान है। उसे इनके चंगुल से निकाला जाये। परिवादी को ये लोग ब्याज के लिए बहूत परेशान करते हैं। दस से बीस प्रतिशत ब्याज वसूलते हैं। इनके चंगुल में बहूत से लोग फंसे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 


 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

देवा गुर्जर की गैंगवार में हत्या, विरोध में रोडवेज बस में लगाई आग !

देवा गुर्जर हत्या का मुख्य आरोपी दुर्गा गुर्जर गिरफ्तार 3 साथी भी पकड़े गए

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

छोटे भाई की पत्नी के साथ होटल में रंगरलियां मना रहा था पुलिसकर्मी, सिपाही पत्नी ने पकड़ा और कर दी धुनाई

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

पुष्पवर्षा के लिए जयपुर से हेलीकॉप्टर रवाना

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत