केदारनाथ में बड़ा हादसा, हेलीकॉप्टर क्रैश, पांच तीर्थयात्रियों के हताहत होने की आशंका

 


केदारनाथ धाम से करीब दो किमी दूर मंगलवार की दोपहर हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह हेलीकॉप्टर श्रद्धालुओं को लेकर केदारनाथ मंदिर जा रहा था. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची राहत टीमों ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है.

 उत्तराखंड के केदारनाथ में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना की सूचना मिली है. बताया जा रहा है कि केदारनाथ मंदिर से करीब दो किमी दूर गरुण चट्टी में यह हेलीकॉप्टर दुर्घटना हुई है. बताया जा रहा है कि यह हेलीकॉप्टर एक आयरन कंपनी का था. इस हादसे में छह लोगों के मरने की खबर आ रही है. हालांकि अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. हादसे की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों को राहत कार्य के लिए रवाना कर दिया गया है. उधर, विमान विभाग ने भी मामले की जांच के लिए अपनी टीम रवाना कर दी है.

जानकारी के मुताबिक मंगलवार की दोपहर यह विमान केदारनाथ धाम की ओर जा रहा था. अचानक इसमें कोई तकनीकी दिक्कत आई और देखते ही देखते विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. बताया जा रहा है कि इस हादसे के वक्त के कुल छह लोग हेलीकॉप्टर में सवार थे. इन सभी लोगों की मौत हो चुकी है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत कार्य शुरू कर दिया है. एसडीआरएफ की टीमें भी पहुंचने लगी है. अभी तक प्रशासन की ओर से हादसे में मरने वालों की पुष्टि नहीं की है.

खराब मौसम की वजह से हादसा

इस हादसे को लेकर अभी तक प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है. हालांकि बताया जा रहा है कि सुबह 11 बजे यह हादसा मौसम खराब होने की वजह से हुआ. हालांकि डीजीसी अभी जांच में जुटा है कि हेलीकॉप्टर क्रैश का कारण तकनीकी खराबी या मौसम रहा है. चमश्दीदों के अनुसार, हम हेलीकॉप्टर में बैठने वाले थे और तभी हमें सूचना मिली कि एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है. इसके बाद हमें रोक दिया गया. बताया कि यहां पर 15 मिनट पहले मौसम खराब हो गया है और लगातार बारिश हो रही थी.

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

देवा गुर्जर की गैंगवार में हत्या, विरोध में रोडवेज बस में लगाई आग !

देवा गुर्जर हत्या का मुख्य आरोपी दुर्गा गुर्जर गिरफ्तार 3 साथी भी पकड़े गए

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

छोटे भाई की पत्नी के साथ होटल में रंगरलियां मना रहा था पुलिसकर्मी, सिपाही पत्नी ने पकड़ा और कर दी धुनाई

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

पुष्पवर्षा के लिए जयपुर से हेलीकॉप्टर रवाना

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत