फेसबुक मेसेन्जर से कॉल कर चाकू से छोटे -छोटे टुकडे कर फैंकने की युवक को दी धमकी, केस दर्ज

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। फेसबुक मेसेन्जर से कॉल कर चाकू से छोटे -छोटे टुकडे कर फैंकने की युवक को धमकी मिली है। इसे लेकर युवक ने दो युवकों के खिलाफ शाहपुरा थाने में एफआईआर दर्ज करवाई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 
पुलिस सूत्रों के अनुसार, शाहपुरा निवासी 27 वर्षीय रोहित पुत्र  मनोज गुर्जर ने शाहपुरा थाने में इरशाद खां कायमखानी व आसिफ  खान  कायमखानी के खिलाफ रिपोर्ट दी है। राहुल ने रिपोर्ट में बताया उसके बेटे रुद्र को 22 अक्टूबर  को दिन में करीब बारह बजे  इलाज के लिए परिजनों के साथ ईको कार में भीलवाडा ले जा रहा था। 
रोहित का आरोप है कि शाहपुरा नये बस स्टैण्ड क्षेत्र में रामनिवास कहार की दुकान के पास पहले से बैठे  इरशाद व आसिफ  ने उसे इशारा कर रुकवाया। रोहित का कहना है कि उसने गाड़ी रोक दी और उनके पास गया। दोनों ने उसे गालियां दी। चाकू से मारने की धमकी देने लगे। 
रोहित ने रिपोर्ट में बताया कि उसके बच्चे की तबीयत ज्यादा खराब होने से वह उस समय चुपचाप सुनकर भीलवाडा के लिये रवाना हो गया। इतना ही नहीं, वह इस घटना को भूल गया था, लेकिन शाम 6 बजे वह कलिंजरी गेट के बाहर सुरेन्द्र के साथ बैठा था तभी  6 बजकर 32 मिनट पर उसके फोन पर इरशाद ने फेसबुक मेसेन्जर से फोन कर गालियां निकालते हुये कलिंजरी गेट पर ही चाकु से काट कर छोटे-छोटे टुकडे कर फंेकने की धमकी दी । उसने कहा कि तु हमें पैसे देगा।  वरना तेरे हाथ पैर तोड़ देंगे । 
रोहित ने आरोप लगाया कि एक माह पहले भी उसके साथ इसी तरह की घटना कारित की थी, जिसकी लिखित रिपोर्ट उसी समय शाहपुरा थाने में दे दी थी, मगर आरोपितों के विरुद्व कोई कार्यवाही नहीं होने के कारण उनके हौसले बुलन्द है। परिवादी का कहना है कि आरोपितों से उसे जान माल का खतरा है। रोहित ने रिपोर्ट में बताया कि ये आरोपित कुछ भी हादसा कारित कर सकते हैं। उसने पुलिस से जान माल की सुरक्षा करने की गुहार की है।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

देवा गुर्जर की गैंगवार में हत्या, विरोध में रोडवेज बस में लगाई आग !

देवा गुर्जर हत्या का मुख्य आरोपी दुर्गा गुर्जर गिरफ्तार 3 साथी भी पकड़े गए

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

छोटे भाई की पत्नी के साथ होटल में रंगरलियां मना रहा था पुलिसकर्मी, सिपाही पत्नी ने पकड़ा और कर दी धुनाई

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

पुष्पवर्षा के लिए जयपुर से हेलीकॉप्टर रवाना

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत