दुबई की महिला के खिलाफ जयपुर में मामला दर्ज, राहुल गांधी को लेकर किया था ट्वीट

 


जयपुर, राजस्थान की राजधानी जयपुर  के भट्टा बस्ती पुलिस थाने में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर इंटरनेट मीडिया पर ट्वीट करने वाली दुबई की एक महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

प्रतिक सिंह ने दर्ज करवाई शिकायत

जांच अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि शहर के शिवाजी नगर निवासी प्रतिक सिंह ने दुबई निवासी मीना  नारायण के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। यह भारतीय मूल की महिला है। पुलिस इस मामले में अब जांच पड़ताल शुरू करने की तैयारी कर रही है। इस महिला के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 505 और 509 के तहत मामला दर्ज किया गया है। प्रतिक सिंह द्वारा दर्ज करवाई गई रिपोर्ट में कहा गया है कि इस महिला ने 15 अक्टूबर को अपराह्न 1:48 बजे ट्वीट किया था, जिसमें राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाए थे।

 

 महिला ने ट्वीट कर लगाया था ये आरोप

महिला ने लिखा था कि साल, 2016 में अमेठी के एक फार्म हाउस में राहुल गांधी और उसके साथ दोस्तों ने कांग्रेस के एक कार्यकर्ता की बेटी के साथ दुष्कर्म किया था। प्रतिक ने कहा कि यह बात झूठी है। इस कारण महिला खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। उन्होंने कहा कि फर्जी व गलत आरोप लगाकर तथ्यों को तोड़मरोड़ कर पेश करने, लोगों को भड़काने, वैमनस्यता का भाव पैदा करने के प्रयास से यह ट्वीट किया गया था।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत