दुबई की महिला के खिलाफ जयपुर में मामला दर्ज, राहुल गांधी को लेकर किया था ट्वीट

 


जयपुर, राजस्थान की राजधानी जयपुर  के भट्टा बस्ती पुलिस थाने में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर इंटरनेट मीडिया पर ट्वीट करने वाली दुबई की एक महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

प्रतिक सिंह ने दर्ज करवाई शिकायत

जांच अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि शहर के शिवाजी नगर निवासी प्रतिक सिंह ने दुबई निवासी मीना  नारायण के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। यह भारतीय मूल की महिला है। पुलिस इस मामले में अब जांच पड़ताल शुरू करने की तैयारी कर रही है। इस महिला के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 505 और 509 के तहत मामला दर्ज किया गया है। प्रतिक सिंह द्वारा दर्ज करवाई गई रिपोर्ट में कहा गया है कि इस महिला ने 15 अक्टूबर को अपराह्न 1:48 बजे ट्वीट किया था, जिसमें राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाए थे।

 

 महिला ने ट्वीट कर लगाया था ये आरोप

महिला ने लिखा था कि साल, 2016 में अमेठी के एक फार्म हाउस में राहुल गांधी और उसके साथ दोस्तों ने कांग्रेस के एक कार्यकर्ता की बेटी के साथ दुष्कर्म किया था। प्रतिक ने कहा कि यह बात झूठी है। इस कारण महिला खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। उन्होंने कहा कि फर्जी व गलत आरोप लगाकर तथ्यों को तोड़मरोड़ कर पेश करने, लोगों को भड़काने, वैमनस्यता का भाव पैदा करने के प्रयास से यह ट्वीट किया गया था।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

देवा गुर्जर की गैंगवार में हत्या, विरोध में रोडवेज बस में लगाई आग !

देवा गुर्जर हत्या का मुख्य आरोपी दुर्गा गुर्जर गिरफ्तार 3 साथी भी पकड़े गए

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

छोटे भाई की पत्नी के साथ होटल में रंगरलियां मना रहा था पुलिसकर्मी, सिपाही पत्नी ने पकड़ा और कर दी धुनाई

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

पुष्पवर्षा के लिए जयपुर से हेलीकॉप्टर रवाना

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत