दंपती व बेटे बहू से मारपीट, स्कूटर के पेट्रोल टैंक में डाली शक्कर, नकदी लूटी, एफआईआर दर्ज

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। एक दंपती व उसके बेटे बहू के साथ घर में घर में घुसकर कुछ लोगों ने न केवल मारपीट की, बल्कि स्कूटर की डिक्की तोड़कर पेट्रोल टेंक में शक्कर डाल दी और डिक्की में रखे 6 हजार रुपये भी लूट ले गये। पुलिस लाइन के पीछे राधाकृष्ण मंदिर के पास हुई इस वारदात को लेकर प्रताप नगर पुलिस ने केस दर्ज किया है। 
पुलिस के अनुसार,  100 फीट रोड़ के पास रहने वाली रमावती मिश्रा पत्नी  कामेश्वर मिश्रा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 13 अक्टूबर 2022 को सुबह वह, पति कामेश्वर मिश्रा, बेटा मनीष मिश्रा, आशुतोष मिश्रा एवं  पुत्रवधु पुनम मिश्रा  घर में बैठकर बात कर रहे थे कि भावेश गिरी, गिरिराज गिरी  , केदार झा पुत्र महेश झा,  मंजू देवी  , पारस नायक एवं  जमना देवी नायक हम सलाह होकर  घर में प्रवेश कर आये। आरोप है कि इन लोगों के पास  सरिये, लाठी, डण्डे, ईंट व पत्थर थे। आते ही परिवादिया व परिजजनों को जान से मारने की नियत से उन पर हमला कर दिया। भावेश गिरी एवं केदार झां ने परिवादिया को नीचे जमीन पर पटक दिया। पुत्रवधु बीच बचाव में आयी तो उसे भी नीचे गिरा दिया। अभद्रता की। पुत्र मनीष ने बीच बचाव किया और कहा कि हमें क्यूं मार रहे हो तो जमना देवी नायक ने मनीष के हाथ पकड़ लिये एवं पारस नायक सरिया से हमला करने लगा जिससे मनीष के गम्भीर चोटे आयी। पीडि़त सास-बहू कमरे में जाने लगे तो  पति कामेश्वर मिश्रा पर सरिये व डण्डो से भावेश एवं केदार झा ने जान से मारने की नियत से सिर पर मारी।  जिससे उनके सिर एवं मुंह पर गम्भीर चोटें आई। मंजू और जमना देवी ने ऐलानिया गालियां दी। 
परिवादी के स्कूटर की डिग्की तोड़कर तेल की टंकी में शक्कर डाल दी एवं डिग्गी में पड़े 6000 रूपये लुट लिये ।  हल्ला सुनकर आस पडौस के व्यक्तियों ने आकर बीच बचाव किया । आरोपित, जाते-जाते एलानिया धमकी देकर गये कि आज तो तुम लोग बच गये । आइंदा जब भी मौका मिलेगा तो तुम्हे जान से खत्म कर देगें और तुम लोगो को यहा जिने नहीं देंगे।  बाद में सभी चोटिल लोगों को  महात्मा गांधी चिकित्सालय में ले जाया गया जहां पर परिवादिया का  पति व बच्चो का ईलाज चल रहा है। एएसआई साबिर मोहम्मद मामले की जांच कर रहे हैं। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत