निजी टाउनशिप को दिवाली से पहले पानी का बड़ा तोहफा
जयपुर। प्रदेश में बहुमंजिला इमारतों और निजी टाउनशिप को पेयजल कनेक्शन के संबंध में बनाई जा रही नीति दीपावली से पहले जारी होगी। वहीं पेयजल उपभोक्ताओं के पुराने पानी के बिल के भुगतान पर ब्याज व पेनल्टी माफ कर दी गई है। यह बात जलदाय मंत्री महेश जोशी ने सोमवार को जलदाय विभाग के जयपुर में पहले पिंक डिवीजन के उद्धाटन पर कही। मंत्री जोशी ने नगर खण्ड-तृतीय (दक्षिण) मालवीय नगर को पहला पिंक डिवीजन बनाया। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें