अभियुक्तों को गिरफ्तार नहीं किया.कलेक्टर और एसपी को दिया ज्ञापन

 


फूलिया कला तहसील के प्रकरण को लेकर दिया ज्ञापन*

 

संविधान बचाओ संघर्ष समिति भीलवाड़ा के द्वारा फुलिया कलां तहसील के उमा चौहान गांव के बेरवा जाति के साथ हुई घटना  को लेकर *भीलवाड़ा जिला कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन* दिया गया!

 

  ज्ञापन में *मोतीलाल सिंघानिया जिला संयोजक संविधान बचाओ संघर्ष समिति*:- ने बताया कि उगमा चौहान का खेड़ा फुलिया थाना के क्षेत्र में 3/10/2022 को बेरवा जाति के व्यक्ति को *गुर्जर जाति के दबंगों द्वारा* खेत से उठाकर गाड़ी में डालकर सावर तहसील क्षेत्र में ले जा कर बुरी तरीके से मारपीट की गई और मरने के लिए छोड़ कर चले गए ,जिस पर बड़ी मुश्किल से मुकदमा फुलिया थाना में 211 दर्ज हैं ,*लेकिन अब तक 22 दिन गुजरने के बावजूद भी किसी प्रकार की कोई कार्यवाही ना करने* एवं अभियुक्तों को गिरफ्तार नहीं किया गया, जिससे दबंग लोग पीड़ित पक्ष के परिवार को अभी भी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं और गांव में जीना दूरभर कर दिया है, पुलिस प्रशासन द्वारा अब तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं की गई है !जिससे भीलवाड़ा जिले के समस्त मूल निवासियों में रोष व्याप्त है !

*जिला अध्यक्ष पंकज डीडवानिया संविधान बचाओ संघर्ष समिति* ने बताया कि गांव के दबंगों द्वारा अभी भी गांव के सरकारी नल से पानी नहीं भरने दिया जा रहा है ,खेतों में जाने से रोका जा रहा है एवं पीड़ित पक्ष के परिवार के लोगों को भी आपस में मिलने नहीं दिया जा रहा है एवं ₹11000 के जुर्माने की घोषणा की गई हैं कि कोई भी व्यक्ति इनके परिवार से मिलेगा ,बात करेगा तो उनको आर्थिक जुर्माना एवम गांव से बहिष्कृत किया जाएगा!

 

उक्त प्रकरण को लेकर आज *जिसमें मांग की गई कि* 30 तारीख तक उक्त प्रकरण को ऑफिसर स्कीम के तहत लेकर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया एवं परिवार को पुलिस प्रोटेक्शन उपलब्ध नहीं होने पर *31 अक्टूबर को भीलवाड़ा बंद एवं उग्र आंदोलन की घोषणा की गई!*

 

 *आज के ज्ञापन* में संविधान बचाओ संघर्ष समिति, अंबेडकर विचार मंच, भीम आर्मी ,रेगर, खटीक, बलाई, बेरवा, धोबी सहित अनेक जातीय संगठनों ने ज्ञापन दिया!

 जिसमें कैलाश देवतवाल, शंकर मेघवंशी, जगदीश खटीक, मुकेश खटीक ,सोहन भोजपुरिया, सीताराम खटीक, हीरालाल बेरवा, मधुसूदन बेरवा, भेरूलाल, राधेश्याम रेगर ,लीलाराम,धर्मराज बैरवा, हंसराज, रामेश्वर, श्याम कुमार ,गाना देवी, कमलेश बैरवा  किशन लाल बेरवा, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

देवा गुर्जर की गैंगवार में हत्या, विरोध में रोडवेज बस में लगाई आग !

देवा गुर्जर हत्या का मुख्य आरोपी दुर्गा गुर्जर गिरफ्तार 3 साथी भी पकड़े गए

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

छोटे भाई की पत्नी के साथ होटल में रंगरलियां मना रहा था पुलिसकर्मी, सिपाही पत्नी ने पकड़ा और कर दी धुनाई

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

पुष्पवर्षा के लिए जयपुर से हेलीकॉप्टर रवाना

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत