| भीलवाड़ा विजय गढ़वाल। चोरों की कारस्तानी बदस्तुर जारी है। ताजा वारदात को चोरों ने रीको फोर फेस स्थित वर्कशॉप और चीड़ख़ेड़ा में एक मकान में अंजाम देकर लाखों रुपये के पाट्र्स, नकदी व जेवरात चुरा लिये। चोरी के प्रकरण प्रताप नगर व गंगापुर पुलिस ने दर्ज किये हैं। प्रताप नगर पुलिस के अनुसार, एवरग्रीन टैक्सटाइल पार्क रीको फोर फेस स्थित लोहिया ऑटो मोबाइल्स के मैनेजर सतीश कुमार विश्नोई ने रिपोर्ट दी कि 17 अक्टूबर 2022 की रात बदमाश, ऊपर के दरवाजे को तोड़कर वर्कशॉप ऑफिस एवं कार्यशाला में रखी गाडिय़ों के कीमती सामान चुराकर ले गये। चोरी का पता 18 अक्टूबर को शाम 7 बजे चला। जब सिक्युरिटी गार्ड कैमरे चेक करने सिक्युरिटी रूम में पहुंचा तो उसने बताया कि कैमरे की एलसीडी बंद है।ं स्टाफ सिक्युरिटी रूम से कैमरे संबंधित सभी डिवाइस गायब मिले। ऊपर का दरवाजा टूटा हुआ था। पार्किंग में रखी गाडिय़ों से छेड़छाड़ करके कीमती सामान निकाल कर ले गये। चोरी हुए उपकरणों में 50 हजार रुपये कीमत का सीसीटीवी कैमरा सेट, 20 हजार रुपये कीमत के कम्युटर उपकरण, की बोर्ड, हैण्डसेट, प्रिन्टर, बाहर पार्किंग में रखी गाडी से गायब पार्टस ईसीएम प्लेट सहित कुल अनुमानित कीमत 1 लाख17 हजार रुपये है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। मकान से 38 हजार रुपये की नकदी व सोने-चांदी के गहने चोरी उधर, जिले के गंगापुर थाने के चीडखेड़ा में चोरों ने एक मकान में वारदात को अंजाम दिया। चोरी को लेकर कैलाशचंद्र शर्मा ने थाने में रिपोर्ट दी कि 21-अक्टूबर की रात चीडखेडा मे स्थित रिहायशी मकान में पिता रंगलाल शर्मा, छोटे भाई रतन शर्मा की पत्नी कांता, उनकी पुत्री भावना व परिवादी की पुत्री रीना व खुशबु अलग-अलग कमरों मे सोये हुए थे । इस दौरान चोर मकान में घुस आये। चोरो ने कमरो के बाहर से गेेट बंद कर दिये गए । चोरों ने अलग-अलग कमरो मे पड़ी अलमारी व पेटियो के ताले तोड़कर सोने व चांदी के आभुषण नथ, टीका, झूमरीयां, 3 जोड़ी पायल,1 जोडी पायल,6 जोडी बिछियां ,1 जोडी पांच अंगुलियों वाली बिछिया चांदी की,1 जोडी रिंग वाली बिछियंा, सोने के झुमके ,ढाई तोला की सोने की चेन, पांव पुरानी चांदी व 37,500 रुपये की नकदी व महंगे नये कपड़े चुरा ले गये । परिवादी ने अपनेस्तर पर चोरों को ढूंढा, लेकिन पता नहीं चलने पर उसने गंगापुर थाने में रिपोर्ट दी। |  |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें