बेड़च नदी में डूबने से बालिका व किशोरी की मौत, एक को बचाने के प्रयास में गई दूसरी की जान

 


 भीलवाड़ा बीएचएन । बेड़च नदी में नहाने गई एक ही परिवार की दो लड़कियों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि एक बच्ची को बचाने के प्रयास में दूसरी की जान गई। हादसा, जिले के खटवाड़ा गांव में हुआ। इससे ग्रामीणों में शोक छा गया। पुलिस ने दोनों शव नदी से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिये। 
बीगोद थाना प्रभारी मूलचंद वर्मा ने बीएचएन को बताया कि खटवाड़ा निवासी रामलाल ब्राह्मण की दस साल की बेटी चीनू व कालूलाल ब्राह्मण की 16 साल की बेटी चंदा बुधवार को अपने खेत पर परिजनों के साथ थी। दोनों बालिकायें खेत से निकल कर पास ही बेड़च नदी पर चली गई। 
जहां चीनू नहाने लगीे। वह गहराई में चली गई। उसे डूबता देखकर चंदा उसे बचाने गई तो वह भी डूब गई। इसकी जानकारी परिजनों व ग्रामीणों को लगने पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से दोनों बालिकाओं की तलाश शुरु की। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाल लिया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। इस घटना की खबर से खटवाड़ा के ग्रामीणों में शोक छा गया। पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए राजकीय अस्पताल भिजवा दिये, जहां उन्हें सुरक्षित रखवाया गया है। पोस्टमार्टम गुरुवार सुबह होंगे। थाना प्रभारी का कहना है कि दोनों एक ही परिवार की बच्चियां थी। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज