दीपावली सजावट में नेताजी सुभाष मार्केट रहा प्रथम

 

भीलवाड़ा । दीपावली के अवसर पर जिला यूनेस्को एसोसिएशन द्वारा सामुहिक सजावट को प्रोत्साहित करने की दृष्टि से आयोजित दीपावली सजावट प्रतियोगिता-2022 का प्रथम पुरस्कार नेताजी सुभाष मार्केट, द्वितीय पुरस्कार सदर बाजार तथा सार्वजनिक स्थल के लिए गोलप्याऊ चौराहे को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।
प्रदेश संयोजक गोपाललाल माली ने बताया कि जिला यूनेस्को एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश जैन की अध्यक्षता में गठित निर्णायक मण्डल के सदस्यों चेतन मानसिंहका, नंदकिशोर पारीक, विशाल विजयवर्गीय, सचिव संजय शर्मा, संजय औदिच्य, हरनारायण माली द्वारा शहर के श्रेष्ठ बाजारों व प्रतिष्ठानों का सजावट के लिए चयन किया गया।
बाजार सजावट में तीसरा स्थान बालाजी मार्केट का रहा। वहीं महावीर मार्केट (कमाल का कुआं) सात्वना पुरस्कार के लिए चुना गया। व्यक्तिगत सजावट के लिए योगेश बिहानी हाउस प्रथम, डीपी ज्वैलर्स द्वितीय स्थान पर रहा। तीसरे नम्बर पर मानवी टेंट हाउस को चुना गया। सार्वजनिक स्थल में शास्त्री नगर सर्किल द्वितीय और राजीव गांधी सर्कल को तृतीय पुरस्कार मिला। व्यक्तिगत सजावट में विशेष पुरस्कार के लिए एचआरजे मार्केट स्थित मसाला मैजिस्टीक का चुनाव किया गया। निर्णायक कमेटी ने 23 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक विभिन्न बाजारों सहित सर्कलों व व्यक्तिगत सजावट का भी अवलोकन किया। भीलवाड़ा जिला यूनेस्को एसोसिएशन के सचिव जगदीश चन्द्र मून्दड़ा ने बताया कि निर्णायक मण्डल की बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार सभी विजेताओं को आगामी कार्यक्रम में पुरस्कार के रूप में ट्रॉफी व प्रशंसा पत्र दिये जायेंगे। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

देवा गुर्जर की गैंगवार में हत्या, विरोध में रोडवेज बस में लगाई आग !

देवा गुर्जर हत्या का मुख्य आरोपी दुर्गा गुर्जर गिरफ्तार 3 साथी भी पकड़े गए

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

छोटे भाई की पत्नी के साथ होटल में रंगरलियां मना रहा था पुलिसकर्मी, सिपाही पत्नी ने पकड़ा और कर दी धुनाई

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

पुष्पवर्षा के लिए जयपुर से हेलीकॉप्टर रवाना

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत