होमगार्ड की कार की टक्कर से नदी में जा गिरा बाइक सवार किसान, अस्पताल में मौत, मोर्चरी पर आठ घंटे दिया धरना, फिर भी नहीं बन पाई बात

 


  भीलवाड़ा बीएचएन । सांगानेर से कृषि मंडी में आंवले की फसल बैचने बाइक से शहर आ रहे किसान को कोठारी नदी पुलिया पर कार ने टक्कर मार दी। हादसे में किसान के सिर में गंभीर चोट आई। वह बाइक से उछलकर नदी में जा गिरा। घायल किसान ने बाद में जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतक पक्ष के लोगों का आरोप है कि घटना के बाद किसान पानी में पड़ा तड़पता रहा, लेकिन होमगार्ड ने उसे पानी से निकाल कर अस्पताल पहुंचाने की जहमत नहीं उठाई। वह मोबाइल पर बात करता रहा। उधर, मृतक आश्रितों को 5 से 10 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग को लेकर समाज के लोग जिला अस्पताल की मोर्चरी पर आठ घंटे धरने पर बैठे । तहसीलदार व डीएसपी ने बातचीत की है, लेकिन बात नहीं बन पाईा। बातचीत बेनतीजा रहने पर शाम को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। वहीं पुलिस ने दुर्घटना का मामला कार चालक के खिलाफ दर्ज किया है। 

सुभाषनगर थाना प्रभारी नंदलाल रिणवा ने  बीएचएन बताया कि सांगानेर निवासी मदनलाल 35 पुत्र मेघा रैगर शनिवार सुबह आंवले की फसल लेकर बाइक से कृषि मंडी के लिए रवाना हुआ। मदन, कोठारी नदी पर पहुंचा कि शहर से मेडिकल कॉलेज जा रही  कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मदन को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उसने दम तोड़ दिया। आरोप है कि यह कार होमगार्ड की है। थाना प्रभारी ने बताया कि कार व बाइक को डिटेन कर लिया गया है। उधर, कुछ लोग मोर्चरी पर धरना दिये हुये हैं, जो मुआवजे की मांग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि एक्सीडेंट मामले में मुआवजा नहीं दिया जा सकता। नियमानुसार कार्रवाई होगी। 

मुआवजे की मांग, मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठे समाज के लोग, नहीं बनी बात 
उधर, मदन की मौत की खबर सुनकर सांगानेर व आस-पास के रैगर समाज के लोग बड़ी संख्या में सुबह नौ बजे जिला अस्पताल पहुंच गये। जहां ये लोग मृतक आश्रितों को 5 से 10 लाख रुपये मुआवजे की मांग करने लगे। इसी मांग को लेकर ये लोग मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठ गये। हैडकांस्टेबल गोविंद सिंह ने बताया कि शाम पांच बजे तक भी कोई हल नहीं निकल पाया। ऐसे में पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।  

आरोप- होमगार्ड, पानी में गिरे मदन को तड़पते देखता रहा, बचाया नहीं  
अखिल भारतीय रैगर महासभा के कैलाश का आरोप है कि कार, होमगार्ड चला रहा था, जो वर्दी में था। उसके साथ पत्नी भी कार में थी। हादसे के चलते बाइक सवार मदन नदी में जा गिरा। उन्होंने आरोप लगाया कि होमगार्ड मदन को पानी में घायल पड़े रहकर तड़पते देखता रहा, लेकिन उसे बचाया नहीं। अगर, होमगार्ड, घायल मदन को अस्पताल ले जाता तो उसकी जान बच जाती। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

देवा गुर्जर की गैंगवार में हत्या, विरोध में रोडवेज बस में लगाई आग !

देवा गुर्जर हत्या का मुख्य आरोपी दुर्गा गुर्जर गिरफ्तार 3 साथी भी पकड़े गए

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

छोटे भाई की पत्नी के साथ होटल में रंगरलियां मना रहा था पुलिसकर्मी, सिपाही पत्नी ने पकड़ा और कर दी धुनाई

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

पुष्पवर्षा के लिए जयपुर से हेलीकॉप्टर रवाना

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत