पत्नी अदला-बदली का खेल खेलना चाहता था पति, इनकार करने पर पत्नी को पीटा; मामला दर्ज

 

बीकानेर एक पत्नी ने वाइफ स्वैपिंग गेम का हिस्सा बनने से इनकार किया तो उसके पति ने उसके साथ मारपीट की। मध्यप्रदेश के भोपाल में रविवार को यह चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पुलिस अधिकारियों ने इसका खुलासा किया। जानकारी के अनुसार घटना राजस्थान के बीकानेर के एक पांच सितारा होटल की है। मामला सामने आने के बाद भोपाल में पति के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

पति ने महिला को वाइफ स्वैप गेम का हिस्सा बनने के लिए कहा था। जब मैंने खेल का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया, तो उसने मेरे साथ मारपीट की, मुझे असभ्य कहा और मेरे साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाए। पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि उसके पति ने उसे होटल के कमरे में बंद कर दिया और उसका फोन छीन लिया। बीकानेर में दो दिन बाद पति नशे की हालत में पहुंचा।

पुलिस शिकायत के अनुसार महिला ने अपनी सास और भाभी दोनों ने पति के साथ मिलकर 50 लाख रुपये दहेज की मांग की। साथ ही ससुराल वालों ने उसकी शिकायतों पर कभी ध्यान नहीं दिया और उसे आधुनिक होने के लिए दोषी ठहराया। महिला का पति बीकानेर के एक 5-स्टार होटल में मैनेजर है। महिला ने पति पर लड़कियों और लड़कों के साथ संबंध बनाने की बात कही है। वहीं पति पर ड्रग्स लेने के भी आरोप लगाए हैं।

महिला ने बताया कि घायल होने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई और हमले महीनों तक जारी रहे। बाद में उसे उसके रिश्तेदार उसे मायके ले गए, जहां उसने बाद में शिकायत दर्ज कराई। महिला थाना पुलिस ने कहा  कि आरोपी पति और उसकी सास और उसकी भाभी के खिलाफ दहेज निषेध अधिनियम की धारा 377, 498 ए, 323, 506, 34, 3/4 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

देवा गुर्जर की गैंगवार में हत्या, विरोध में रोडवेज बस में लगाई आग !

देवा गुर्जर हत्या का मुख्य आरोपी दुर्गा गुर्जर गिरफ्तार 3 साथी भी पकड़े गए

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

छोटे भाई की पत्नी के साथ होटल में रंगरलियां मना रहा था पुलिसकर्मी, सिपाही पत्नी ने पकड़ा और कर दी धुनाई

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

पुष्पवर्षा के लिए जयपुर से हेलीकॉप्टर रवाना

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत