भीलवाड़ा भी जुड़ेगा राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में

 


कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कांग्रेसशासित राज्यों में उत्साह देखते ही बन रहा है। राजस्थान में तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में यात्रा की अवधि और जिले बढ़ाने के लिए कोशिशें तेज कर दी हैं। अगले साल प्रस्तावित विधानसभा चुनावों को देखते हुए राहुल गांधी की यात्रा में शामिल जिलों और दिनों को दोगुना करने पर विचार किया जा रहा है। 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सिफारिश की है कि राहुल गांधी का राजस्थान में स्टे बढ़ाया जाए। राहुल सात दिसंबर को मध्यप्रदेश होकर राजस्थान में प्रवेश करेंगे। भवानी मंडी से प्रवेश लेकर वे झालावाड़, कोटा, सवाई माधोपुर, टोंक, दौसा से अलवर होते हुए राजस्थान से बाहर निकल जाएंगे। भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में 20 दिन रहेगी। गहलोत चाहते हैं कि राजस्थान के कोटा से चित्तौड़गढ़ होते हुए भीलवाड़ा, अजमेर और फिर जयपुर से यह यात्रा आगे बढ़े। इससे राहुल गांधी के कवर होने वाले जिले पांच से बढ़कर दस हो जाएंगे। साथ ही उनका स्टे भी 20 दिन बढ़कर 40 दिन हो जाएगा। यह पार्टी के लिए बहुत अच्छा हो सकता है।  यात्रा को विस्तार देने की चर्चाओं से कार्यकर्ताओं में उत्साह देखते ही बन रहा है। यह पहला अवसर होगा जब कोई राष्ट्रीय नेता इतने दिन राज्य में बिताएगा। यात्रा कार्यकर्ताओं में नए उत्साह की स्फूर्ति होगी। 

पायलट-गहलोत में सुलह की कोशिश
राहुल गांधी की राजस्थान यात्रा के दौरान अशोक गहलोत और सचिन पायलट खेमे में चल रही खींचतान को कम करने या खत्म करने के प्रयास होंगे। पूरी कोशिश यह होगी कि अगले साल चुनावों में पार्टी एकजुटता के साथ उतरे। राहुल जानते हैं कि गहलोत और पायलट दोनों की आवश्यकता होगी मिशन 2023 के लिए। युवाओं के वोट हासिल करने के लिए पार्टी में पायलट की सक्रियता बेहद जरूरी है। मौजूदा हालात में दो खेमों में बंटी कांग्रेस किसी भी लिहाज से संगठन के लिए अच्छी नहीं है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

देवा गुर्जर की गैंगवार में हत्या, विरोध में रोडवेज बस में लगाई आग !

देवा गुर्जर हत्या का मुख्य आरोपी दुर्गा गुर्जर गिरफ्तार 3 साथी भी पकड़े गए

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

छोटे भाई की पत्नी के साथ होटल में रंगरलियां मना रहा था पुलिसकर्मी, सिपाही पत्नी ने पकड़ा और कर दी धुनाई

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

पुष्पवर्षा के लिए जयपुर से हेलीकॉप्टर रवाना

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत