शुद्ध के लिए युद्ध अभियान- चार फर्मों का निरीक्षण, रिफाइंड सोयाबीन तेल, सरसो का तेल, फिल्टर्ड मूँगफली का तेल व मैदा के लिए नमूने
भीलवाड़ा, बीएचएन। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण राजस्थान सुनील शर्मा के निर्देशन में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत खाद्य सामग्री का निर्माण, विक्रय करने वाले संस्थानों, होटल एवं रेस्टोरेन्ट पर खाद्य सामग्री की सैम्पलिंग की कार्यवाही में मंगलवार को चार फर्मों का निरीक्षण कर कार्यवाही की गई। इस दौरान भीलवाडा शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में रिफाइंड सोयाबीन तेल, सरसो का तेल. मैदा व फिल्टर्ड मूँगफली का तेल के कुल 4 सेम्पल संग्रहित कर खाद्य प्रयोगशाला, अजमेर में भिजवाये गये। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुस्ताक खान ने बताया कि शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत खाद्य सामग्री में मिलावट होने का अंदेशा पाये जाने पर विशेष जांच दल द्वारा मेसर्स अथर्व ट्रेडिंग कम्पनी, जी.एस. 19. कृषि उपज मण्डी, से रिफाइंड सोयाबीन तेल मेसर्स जी एन्टरप्राइजेज, दांतल रोड, सुवाणा से सरसो का तेल, श्री कृष्णा मार्केटिंग न्यू ईरास से मैदा व मेसर्स दीपक ऑयल मिल, कोटा रोड, चांवडिया, से फिल्टर्ड मूँगफली का तेल के नमूने लेकर कुल 04 नमुने जांच हेतु खाद्य प्रयोगशाला अजमेर में भिजवाये गये । विधिक माप बाट विज्ञान अधिकारी महेन्द्र सिंह द्वारा मेसर्स अथर्व ट्रेडिंग कम्पनी, जी. एस. 19 कृषि उपज मण्डी मेसर्स श्री जी एन्टरप्राइजेज, दांतल रोड़, सुवाणा, व मेसर्स दीपक ऑयल मिल, कोटा रोड, चांवडिया पर कार्यवाही करते हुऐ पैकेजिंग एन्ड कामोडिटि रूल्स का लाईसेन्स नही होने के कारण पि.सी.आर. रूल्स 2011 के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज किये गये। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुस्ताक खान ने बताया कि जिले में अगर कहीं पर भी मिलावटी खाद्य पदार्थ तैयार अथवा बेचान किया जाता है, तो इसकी सूचना कार्यालय के कन्ट्रोल रूम नम्बर 01482-232643 व 181 पर दी जा सकती है। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें