बंगाली समाज द्वारा काली माता की प्रतिमा का किया विसर्जन
भगवानपुरा (कैलाश शर्मा ) | ग्राम पंचायत रतनपुरा में स्थित जाली माताजी मंदिर पर बंगाली समाज द्वारा 3 दिन तक काली माता की पूजा की गई और बाद में प्रतिमा का विसर्जन किया गया । इस अवसर पर तीन दिन तक बंगाली समाज द्वारा मां काली की पूजा की गई और विभिन्न प्रकार के आयोजन किए गए ।मांडल करेड़ा आसींद रायपुर गंगापुर क्षेत्र के सभी बंगाली समाज के लोग शामिल हुए और मां काली की पूजा अर्चना की गई । इस दौरान समाज के सभी व्यक्ति मां की सेवा में तत्पर रहें इस मौके पर केरिया के अरुण विश्वास, गांगलास के कार्तिक विश्वास, दीपांकर विश्वास, समभुज समाज, पति सम्राट कुमार ,सूरज शर्मा सहित कई उपस्थित थे । अन्त में मां कालिका की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। बड़ी धूमधाम से आयोजन किया गया इस मौके पर जाली गांव के कई ग्रामीण एकत्रित हुए और आसपास क्षेत्र के भी ग्रामीण उपस्थित थे । यह जानकारी केरिया के अरुण विश्वास ने दी । | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें